शत प्रतिशत रहा डीएवी का रिजल्ट, आयुषी बनी टॉपर
फोटो संख्या सात: स्कूल टॉपर बेटी आयुषी कुमारी को मिठाई खिलाते उसके माता-पिता स्थानीय बंशीधर पारसनाथ डीएवी पब्लिक स्कूल का बारहवीं कक्षा का रिजल्ट शत प

गढ़वा, प्रतिनिधि। स्थानीय बंशीधर पारसनाथ डीएवी पब्लिक स्कूल का बारहवीं कक्षा का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। परीक्षा में शामिल सभी छात्र अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण हुए। विज्ञान वर्ग में कुल 25 व वाणिज्य वर्ग में कुल 9 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। विद्यालय की छात्रा आयुषी कुमारी सर्वाधिक 92.2% प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय की टॉपर बनी। आयुषी ने फिजिक्स में 95, केमेस्ट्री में 90, गणित में 94, अंग्रेजी में 93, फिजिकल एजुकेशन में 89 और आईपी में 75 अंक हासिल की। उसी तरह विद्यालय की छात्रा सौम्या सक्षम पांडेय 81.6 % अंक लाकर दूसरे स्थान पर रही। सौम्या ने फिजिक्स 79, केमेस्ट्री में 86, जीव विज्ञान में 83, अंग्रेजी में 77, फिजिकल एडुकेशन में 83 और आईपी में 81 अंक हासिल की।
स्कूल के टॉप 10 में जगह बनाने में सफल रहे छात्र-छात्राओं में आयुषी कुमारी 92.2, सौम्या सक्षम पांडेय 81.6, अंकिता कुमारी 75.8, दिव्या केशरी 75.6, अंकित कुमार 75.2, कोमल लता 74, ऋषिकेश सिंह 72.8, सौम्य कुमार केशरी 70.4, सुनिधि रानी 70, अरमान मिश्रा ने 69% अंक हासिल करने में सफल रही। छात्रों की सफलता पर विद्यालय के प्राचार्य आसिस कुमार मंडल ने परीक्षा में उत्तीर्ण सभी छात्रों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि यह परिणाम विद्यालय के छात्रों व शिक्षकों के कड़ी मेहनत का प्रतिफल है। सभी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।