दुमका रेलवे स्टेशन पर बने कोयला डंपिग यार्ड को हटाने की मांग को लेकर दिया धरना
दुमका रेलवे स्टेशन पर कोयला डंपिंग यार्ड हटाने की मांग को लेकर आंदोलनकारियों ने 31 सप्ताह से धरना-प्रदर्शन किया। आंदोलन के नेताओं ने केंद्र और राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए, कहा कि कोयला डंपिंग से...
दुमका। दुमका रेलवे स्टेशन पर बने कोयला डंपिग यार्ड को हटाने की मांग को लेकर 31 सप्ताह से लगातार धरना-प्रदर्शन कर रहे आंदोलनकारी रविवार को केंद्र और राज्य सरकार पर जम कर अपनी भढ़ास निकाला। गौरतलब है कि जब से सारे नियम कानून को तक पर रखते हुए रेलवे स्टेशन पर कोयला डंपिंग यार्ड बनाया गया है तभी से यहां इसका विरोध किया जा रहा है। भारत में शायद ही ऐसा कोई रेलवे स्टेशन होगा जहां इतनी गंदगी होगी। हजारों ग्रामीणों के लिए यह एक बड़ी परेशानी का कारण बन गया है। लेकिन इस गंभीर मुद्दे पर रहस्यमई चुप्पी साधना आम लोगों के गले नहीं उतर रहा है।
आंदोलनकारियों का नेतृत्व कर रहे रवि शंकर मंडल ने कहा कि अब तो लोग गंभीर रूप से बीमार पड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार जहां स्वस्थ भारत का अभियान चलाकर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर रहे हैं वहीं केंद्र और राज्य सरकार की मनमानी से हजारों ग्रामीणों का जीवन खतरे में पड़ गया है। श्री मंडल ने कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार उन लोगों को उग्र आंदोलन के लिए मजबूर कर रही है। उन्होंने कहा कि उन लोगों की एक ही मांग है कि जल्द से जल्द दुमका रेलवे स्टेशन पर से कोयला डंपिंग यार्ड को हटा कर अन्यत्र शिफ्ट किया जाए अन्यथा आने वाले समय में उग्र आंदोलन करने के लिए यहां के ग्रामीण बाध्य होंगे। यहां बताते चलें कि इस गंभीर मुद्दे को लेकर गोड्डा सांसद डॉ निशीकांत दूबे ने भी यहां के लोगों से 2024 के अंत तक कोयला रैक हटाने का वादा कर चुके हैं लेकिन उनका वादा भी हवा हवाई सिद्ध हुआ। इस मामले पर मनोविज्ञान के प्रोफेसर डॉ. विनोद कुमार शर्मा, सेवा निवृत्त कर्मचारी अर्जून राम ने भी गहरी चिंता जताते हुए दुमका रेलवे स्टेशन पर बने कोयला डंपिग यार्ड को हटाने की मांग करते हुए कहा है कि दुमका रेलवे स्टेशन से जबतक कोयला रैक नहीं हटाया जाएगा आंदोलन जारी रहेगा। मौके पर रवि शंकर मंडल के साथ संजय मंडल, अभय गुप्ता, गोवर्धन मंडल, हेमंत श्रीवास्तव, बिष्णु यादव, डॉ.विनोद कुमार शर्मा, मंजू गुप्ता,आशा देवी, प्रो. विनय सिन्हा, श्याम प्रसाद शर्मा, सच्चिदानंद प्रसाद संतोषी, शंकर चंद्र मंडल, महेश्वर हेंब्रम, मनोज भगत, धनंजय कुमार,विभाष कुमार, अर्जुन शर्मा,ध्रुव मंडल, लक्ष्मण पंडित, मिथिलेश कुमार, नित्यानंद पंडित,सुबोध कुमार मंडल,मनोज पंडित, जगन्नाथ पंडित,बिष्णु कुमार शर्मा,आलोक कुमार, लिल्टू दे,ऋषि शर्मा,कृष्ण शर्मा,अजय मंडल,ब्रज मोहन प्रसाद सिंह,उदय कुमार राय, भट्टू पाल,पांडु कापरी,चंदन तिवारी,दिलीप राम,राजेश कुमार, संतु कुमार,आकाश यादव,विक्की यादव,डिस्को मंडल ,बिलाश कुमार झा आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।