Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़दुमकाDemand for Increase in Minimum Pension Under EPS 1995 Submitted to PM

संघ ने उपायुक्त के माध्यम से प्रधानमंत्री को सौंपा ज्ञापन

दुमका में भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री गंगाधर शर्मा के नेतृत्व में कर्मचारियों ने प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में न्यूनतम पेंशन को 1000 से बढ़ाकर 5000 रुपये करने और महंगाई भत्ते के साथ...

Newswrap हिन्दुस्तान, दुमकाThu, 19 Sep 2024 06:55 PM
share Share

दुमका, प्रतिनिधि। भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री गंगाधर शर्मा के नेतृत्व में कर्मचारी पेंशन स्कीम(ईपीएस)1995 के अंतर्गत न्यूनतम मासिक पेंशन में बढ़ोतरी की मांग को लेकर प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन उपायुक्त को सौंपा। भारतीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष शंकर गुप्ता ने कहा कि कर्मचारी पेंशन स्कीम की 2 सूत्री मांगों को लेकर हम लोगों ने ज्ञापन दिया। जिसमें कर्मचारी पेंशन स्कीम 1995 के अंतर्गत देय न्यूनतम पेंशन राशि रुपए 1000 प्रति माह में बढ़ोतरी कर, इसे रुपए 5000 प्रतिमा किया जाए, कर्मचारी पेंशन स्कीम 1995 की राशि को महंगाई भत्ते के साथ लिंक जोड़कर भुगतान किया जाए तथा ऐसे सभी पेंशन धारक को आयुष्मान भारत योजना का भी लाभ किया जाए। मौके पर जिला सह मंत्री पम्मी देवी, संजय शर्मा, रितिक शर्मा मुकेश सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें