Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़धनबादVoters in Jharia Demand Relocation of Polling Stations for Accessibility

दो मतदान केंद्रों के स्थानांतरण को लेकर झरिया सीओ से मिले मतदाता

मतदाताओं के घर से मतदान केंद्र की दूरी करीब तीन किलोमीटरमतदाताओं के घर से मतदान केंद्र की दूरी करीब तीन किलोमीटर बूथ संख्या 166 और 167 को शालीमार प्रा

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादThu, 12 Sep 2024 08:11 PM
share Share

जोड़ापोखर, प्रतिनिधि। झरिया विधानसभा क्षेत्र के शालीमार, सुंदरपुर और सुंदरनगर के मतदाता अपने मतदान केंद्र को नजदीक लाने के लिए आंदोलित है। इसे लेकर मतदाताओं का एक प्रतिनिधिमंडल सुभाशीष रॉय के नेतृत्व में गुरुवार को झरिया सीओ से मिलकर बूथ का स्थानांतरण की मांग की। कहा कि अगर उनका बूथ का स्थानांतरण नजदीक में नहीं किया गया तो वोट बहिष्कार किया जाएगा। कहा कि शालीमार, सुंदरपुर और सुंदरनगर का मतदान केंद्र संख्या 166 और 167 करीब तीन किलोमीटर दूर रमजानपुर अल्पसंख्यक समुदाय के बस्ती में स्थित मरियम स्कूल में है। रमजानपुर इलाका मुख्य रास्ते पर नहीं होने से लोगो को पैदल या नहीं तो रिजर्व वाहनों से जाना पड़ता है। जिससे आर्थिक बोझ पड़ता है। बुजुर्ग, बीमार व दिव्यांगों के लिए यह और भी ज्यादा परेशानी भरा काम हो जाता है। इस कारण अधिकांश वोटर मतदान करने नहीं जाते। वे लोग वर्ष 2019 से ही मतदान केंद्र को स्थानीय शालीमार प्राथमिक विद्यालय में स्थानांतरित करने की मांग लिखित रूप से करते आ रहे है। प्रतिनिधिमंडल में शुभाशीष रॉय, भोला सिंह, गणेश केशरी, देव दत्ता, विजय शाह, विपिन वाघेला, संजय बनर्जी व गणेश साव आदि शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें