Violence Erupts Between Hawkers and Passengers on Black Diamond Express कुमारधुबी स्टेशन पर यात्रियों व फेरीवालों में मारपीट, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsViolence Erupts Between Hawkers and Passengers on Black Diamond Express

कुमारधुबी स्टेशन पर यात्रियों व फेरीवालों में मारपीट

कुमारधुबी स्टेशन पर धनबाद हावड़ा ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस में फेरीवाले और यात्रियों के बीच मारपीट हुई। फेरीवालों ने एक यात्री के साथ दुर्व्यवहार किया, जिसके बाद वह अपने दोस्तों को बुलाकर स्टेशन पर आया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादFri, 16 May 2025 05:06 AM
share Share
Follow Us on
कुमारधुबी स्टेशन पर यात्रियों व फेरीवालों में मारपीट

चिरकुंडा, प्रतिनिधि। कुमारधुबी स्टेशन पर धनबाद हावड़ा ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस में गुरुवार की शाम को फेरीवाले और यात्रियों के बीच जमकर मारपीट हो गई। सूचना पर बराकर पोस्ट के आरपीएफ इंस्पेक्टर अवधेश पासवान पहुंचे व यात्रियों को शांत कराया। बताया जाता है कि ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस के माल वाहक वैगन के अंदर आसनसोल से आनेवाले फेरीवाले व आम यात्री आपस में किसी बात को लेकर उलझ गए। कुमारधुबी के राहुल चौधरी ट्रैन के मालवाहक कोच में बैठा हुआ था। राहुल मशीनरी सामान लेकर ट्रेन में धनबाद से लौट रहा था। रास्ते में कुछ फेरी वालों ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया।

इसके बाद राहुल ने अपने घर के आसपास साथियों को स्टेशन पर बुला लिया। स्टेशन पर उतरने के साथ ही दोनों गुटों के बीच जमकर मारपीट होने लगी। मौके पर आरपीएफ इंस्पेक्टर व अन्य जवान पहुंचकर ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस में मारपीट कर रहे यात्रियों को आपस में उलझने से रोका। फेरीवाले को उस माल वाहक कोच से डांट डपट कर बाहर निकाल कर कोच को बंद कर दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।