Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़धनबादJharkhand Jail Security Breached Guard Caught Smuggling Drugs and Mobile

जेल में गांजा पहुंचाने वाले कक्षपाल को पुलिस ने भेजा जेल

धनबाद जेल में गैंगस्टर अमन सिंह की हत्या के बाद सुरक्षा सख्त करने के प्रयासों के बावजूद, कक्षपाल इग्नासियुस आइंद ने मोबाइल और गांजे के साथ पकड़े जाने से सुरक्षा की असलियत उजागर कर दी। पुलिस ने उसे...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादThu, 12 Sep 2024 08:05 PM
share Share

धनबाद, मुख्य संवाददाता गैंगस्टर अमन सिंह की धनबाद जेल में हुई हत्या के बाद पूरे झारखंड में जेल की सुरक्षा को चाक-चौबंद बनाने के दिशा में कई कदम उठाए गए थे। महज नौ महीने में सतर्कता की हवा निकल गई। बुधवार को धनबाद जेल में मोबाइल और गांजा के साथ पकड़े गए कक्षपाल ने जेल की सुरक्षा का सच सामने ला दिया। इससे साफ हो गया कि जिनके जिम्मे जेल की सुरक्षा है, आज वही जेल को असुरक्षित कर रहे हैं।

अंडरवियर में छिपा कर 50 ग्राम गांजा, छह नशीली दवा और दो सिम वाला एक कीपैड मोबाइल जेल के अंदर ले जाने का प्रयास करनेवाले कक्षपाल इग्नासियुस आइंद को गुरुवार को धनबाद थाना की पुलिस ने जेल भेज दिया। पुलिस एफआईआर के अनुसार महज चार हजार रुपए के लिए आर्मी जैसी प्रतिष्ठित जगह से रिटायर जेल सिपाही इग्नासियुस ने अपना ईमान बेच दिया। पुलिस मोबाइल और गांजा मंगाने वाले बंदी सूरज कुमार की भी कुंडली खंगाल रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें