Inauguration of Central Bank of India New Office in Dhanbad Symbolizes Commitment to Development सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के धनबाद क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsInauguration of Central Bank of India New Office in Dhanbad Symbolizes Commitment to Development

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के धनबाद क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन

धनबाद में डीसी माधवी मिश्रा ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के नए कार्यालय का उद्घाटन किया। यह पहल शहर के विकास में बैंक की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। कार्यक्रम में कई अधिकारी उपस्थित थे, जिन्होंने बैंक की...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादThu, 15 May 2025 06:26 AM
share Share
Follow Us on
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के धनबाद क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन

धनबाद। डीसी माधवी मिश्रा ने बैंक रोड के धनसार में बुधवार को सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय कार्यालय के नए परिसर का उद्घाटन किया। उन्होंने इस पहल को शहर के विकास में बैंक की प्रतिबद्धता का प्रतीक बताया। कार्यक्रम में पटना जोन के आंचलिक प्रमुख राजीव रंजन सिन्हा, धनबाद क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रमुख विवेक पांडेय, मुख्य प्रबंधक वाईडी मिश्रा, चौधरी जयप्रकाश समेत कई अधिकारी मौजूद थे। मौके पर बैंक की 113 वर्षों की ऐतिहासिक यात्रा, डिजिटल सेवा, वित्तीय समावेशन और ग्रामीण बैंकिंग आदि की जानकारी दी गई। नया कार्यालय आधुनिक सुविधाओं से युक्त है, जो ग्राहकों को उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।