Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़धनबादCoal India to Discuss Housing Allocation Policy for Retired Employees on 28th

क्वार्टर की आस लगाए सेवानिवृत्त कोयलाकर्मियों की नजर 28 की बैठक पर

धनबाद में कोल इंडिया एवं अनुषंगी कंपनियों के सेवानिवृत्त कर्मियों को आवास आवंटन नीति पर चर्चा होगी। ट्रेड यूनियनों ने लंबे समय से सेवानिवृत्त कर्मियों को सरप्लस आवास आवंटित करने की मांग की है। वर्तमान...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSat, 24 Aug 2024 08:02 PM
share Share

धनबाद, विशेष संवाददाता कोल इंडिया एवं अनुषंगी कंपनियों के सेवानिवृत्त कर्मियों की नजर 28 को दिल्ली में हो रही आवास आवंटन कमेटी की बैठक पर होगी। इसमें सेवानिवृत्त कर्मियों को कोयला कंपनियों के पास मौजूद सरप्लस आवास आवंटन की नीति पर चर्चा होनी है।

ट्रेड यूनियनों की ओर से सरप्लस आवास को सेवानिवृत्त कर्मियों को एक नीति बना आवंटित करने की मांग लंबे समय से की जा रही है। अब तक कोयला कंपनियों में सेवानिवृत्त कर्मियों को आवास आवंटन का कोई प्रावधान नहीं है। तर्क दिया जा रहा है कि कोयला कंपनियों के आवास पर अवैध कब्जे से बेहतर है कि नीति बना सेवानिवृत्त कर्मियों को दे दिया जाए।

28 की बैठक में सेवानिवृत्त कर्मियों को कवार्टर आवंटन पर कोई निर्णय की उम्मीद कम है, वैसे मामले पर ठोस चर्चा और नीति बनाने की दिशा में बैठक महत्वपूर्ण है। कमेटी में चारों सेंट्रल ट्रेड यूनियनों से एक-एक प्रतिनिधि भी सदस्य हैं। इसलिए उम्मीद है कि यूनियन नेता प्रबंधन पर दबाव बनाएंगे।

बैठक में प्रबंधन की ओर से कोयला कंपनियों के पास उपलब्ध आवास का वर्तमान में संख्या एवं स्टेटस की जानकारी दी जा सकती है। जो आंकड़े उपलब्ध हैं, उनके अनुसार कोल कंपनियों के पास तीन लाख से अधिक क्वार्टर उपलब्ध हैं। इनमें एक लाख क्वार्टर पर अवैध कब्जा है। आने वाले समय में सेवानिवृत्ति के कारण और क्वार्टर खाली होंगे। जैसे-जैसे कोयला कंपनियों में मैनपावर में कमी हो रही है, सरप्लस क्वार्टर की संख्या बढ़ती जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें