Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़धनबादCoal India Meeting Discusses Housing Allocation for Retired Employees

सेवानिवृत्त कोयला कर्मियों को आवास आवंटन में कई पेच, बैठक बेनतीजा

धनबाद, विशेष संवाददाता। दिल्ली में कोल इंडिया व अनुषंगी कंपनियों के सेवानिवृत्त कर्मियों को आवास आवंटन के मामले पर बैठक हुई। क्वार्टरों की संख्या व स्थिति पर चर्चा हुई। यूनियनों ने लीज के तहत आवास...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादWed, 28 Aug 2024 08:58 PM
share Share

धनबाद, विशेष संवाददाता। दिल्ली में बुधवार को कोल इंडिया व अनुषंगी कंपनियों में सेवानिवृत्त कर्मियों को आवास आवंटन मामले को लेकर कमेटी की बैठक हुई। आवास आवंटन की नीति सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। हालांकि कोई निर्णय नहीं हो सका। यूनियन प्रतिनिधियों ने सेल की तर्ज पर लीज के तहत आवास आवंटन का प्रस्ताव दिया। वहीं प्रबंधन ने लीज या लाइसेंस के तहत आवास आवंटन में तकनीकी समस्याओं का मुद्दा उठाया। कोयला कंपनियों की ओर से क्वार्टर की संख्या व स्टेटस रिपोर्ट पर यूनियन प्रतिनिधियों ने सवाल उठाते हुए कहा कि एक माह में क्वार्टर की सही संख्या व स्टेटस रिपोर्ट तैयार करें। इसके बाद अगली बैठक में आवंटन की प्रक्रिया आदि पर विचार किया जाएगा। यूनियन नेताओं ने वर्तमान कर्मियों के लिए बहुमंजिली इमारत बनाने और पुराने क्वार्टर को सेवानिवृत्त कर्मियों को आवंटित करने की सलाह दी। कमेटी के यूनियन प्रतिनिधि विभिन्न अनुषंगी कंपनियों का दौरा कर स्थिति का जायजा लेंगे। बैठक में एटक के शत्रुघ्न महतो ने कहा कि बीएसएल बोकारो की तर्ज पर सेवानिवृत्त कर्मियों को वन टाइम पेमेंट लेकर आवास के आवंटन का प्रस्ताव दिया गया है। यदि ज्यादा आवास उपलब्ध हैं तो विस्थापितों को भी प्रक्रिया के तहत आवास देने पर प्रबंधन विचार करे। एचएमएस के शिवकुमार यादव ने कहा कि क्वार्टर की मौजूदा स्थिति की सही स्थिति मिलने के बाद ही आगे की प्रक्रिया पर बात हो सकेगी। पूरे मामले में भारत सरकार से स्वीकृति भी लेनी होगी। कोयला कंपनियों को जमीन लीज पर उपलब्ध करायी गई है, इसलिए सरकार से स्वीकृति के बाद ही आवास आवंटन किया जाएगा।

क्वार्टरों पर कब्जा बड़ी परेशानी: कोल कंपनियों की ओर से बैठक में क्वार्टरों की जो स्टेटस रिपोर्ट पेश की गई है, उसके अनुसार 62 हजार क्वार्टर सरप्लस हैं। यूनियन प्रतिनिधियों ने उक्त आंकड़े पर सवाल उठाया। एक यूनियन प्रतिनिधि ने कहा कि मैनपावर के अनुसार सरप्लस आवास एक लाख से अधिक है। वैसे असल मुद्दा क्वार्टरों पर कब्जे का है। जो क्वार्टर सरप्लस कहे जा रहे हैं, वास्तव में वे खाली नहीं हैं। उन क्वार्टरों में सेवानिवृत्त कोल कर्मियों के साथ गैर-कोयला कर्मियों का भी कब्जा है, इसलिए लीज पर आवंटन करने पर कब्जेधारियों पर भी विचार करना होगा। अंदरखाने बात यहां तक हुई कि एक यूनियन प्रतिनिध ने सलाह दी कि यदि खाली नहीं करा सकते तो कब्जेधारियों को भी लीज पर आवंटित कर दें।

कोल कंपनियों में एक अगस्त 2024 तक मैनपावर व स्टैंडर्ड क्वार्टर की संख्या

कंपनी मैनपावर क्वार्टर

ईसीएल 47,962 37,798

बीसीसीएल 33,276 59,172

सीसीएल 33,851 59,878

डब्ल्यूसीएल 32,615 32,308

एमसीएल 21,205 14,974

एनसीएल 13,568 16,902

एनईसी 13,568 1360

सीएमपीडीआई 2751 1109

कोल इंडिया (मुख्यालय) 640 99

कुल 2,25,184 2,84,891

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें