बीआईटी सिन्दरी के चार नामजद सहित 300 छात्रों पर मामला दर्ज
सिंदरी प्रतिनिधि सिंदरी प्रतिनिधि बीआईटी सिंदरी में सोमवार को देर रात छात्रों के दो गुट में हुई मारपीट, तोड़फोड़ और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने

सिंदरी। बीआईटी सिंदरी में सोमवार को देर रात छात्रों के दो गुट में हुई मारपीट, तोड़फोड़ और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के मामले में गोशाला ओपी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने चीफ वार्डन डा. राजीव कुमार वर्मा और छात्रावास अधीक्षक प्रशांत कुमार सिंह के लिखित शिकायत पर प्रथम वर्ष के तीन और तृतीय वर्ष के एक नामजद छात्रों के अलावे 200 से 300 अज्ञात छात्रों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया है। गोशाला ओपी प्रभारी रवि कुमार सिंह ने बताया कि चीफ वार्डन डा. राजीव कुमार वर्मा और छात्रावास अधीक्षक प्रशांत कुमार सिंह ने सोमवार की घटना के संबंध में कारवाई के लिए आवेदन पत्र दिया था।
रवि कुमार सिंह ने बताया कि मामला दर्ज करने के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।