Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़धनबादBCCL Workers Stage Protest Demanding Wage Payment at Block Two

मजदूरों ने वेतन भुगतान की मांग को लेकर ब्लॉक दो परियोजना का किया चक्का जाम, वार्ता विफल

बीसीसीएल के ब्लॉक दो के ठेका मजदूरों ने वेतन भुगतान की मांग को लेकर चक्का जाम किया। मजदूरों का कहना है कि 2018 से एचपीसी वेतन नहीं मिला है। आंदोलन के कारण कोयला उत्पादन और ट्रांसपोर्टिंग पूरी तरह ठप...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादTue, 10 Sep 2024 08:02 PM
share Share

बाघमारा, प्रतिनिधि। बीसीसीएल के ब्लॉक दो क्षेत्र अंर्तगत बेनीडीह व केसरगढ़ साइडिंग में कार्यरत सेल पीकिंग ठेका मजदूरों ने जेबीकेएसएस के बैनर तले कंपनी के हाई पॉवर कमेटी का वेतन भुगतान की मांग को लेकर मंगलवार को 14 नंबर हाजरी घर के समीप परियोजना का चक्का जाम कर दिया। ब्लॉक दो परियोजना का कोयला उत्पादन, ट्रांसपोर्टिंग के साथ डिस्पैच कार्य पुरी तरह ठप रहा। इस दौरान ठेका कर्मियों ने बेनीडीह व केसरगढ़ साइडिंग से पॉवर प्लांटो में रैक के द्वारा होने वाले लोडिंग का कार्य भी रोक दिया है। जिससे दोनों साइडिंगों में कोयला लेने पहुंची मालगाड़ी शाम तक साइडिंग में खड़ी रही। इधर सीआईएसएफ जवान के साथ बाघमारा पुलिस ने जिला से अतिरिक्त पुलिस बल मंगाया है। मजदूरों ने कहा कि बीते वर्ष 2018 से उनको एचपीसी वेतन का भुगतान नहीं दिया जा रहा है, जबकि इस मामले में कंपनी के साथ हुए समझौते के तहत एचपीसी का वेतन निर्धारित किया गया था। उनके मजदूरी के वेतन का हिस्सा ब्लॉक दो के कुछ अधिकारी एवं ट्रांसपोर्टिंग कंपनी के बीच वर्षो से बंदरबाट कर खा रहे हैं। परियोजना पदाधिकारी टीएस चौहान ने कहा कि आंदोलनकारियों से वार्ता कर समझाने का प्रयास किया गया, परंतु मजदूरों के कहने पर जयराम महतो को वार्ता करने का लिखित पत्र भेजा गया है। ब्लॉक दो को 50 लाख से अधिक का नुकसान हुआ है। मौके पर रामदास कुम्हार, कृष्णा रवानी, प्रदीप रवानी, अर्जुन कुम्हार, धनु कुम्हार, हराधन चक्रवर्ती, निर्मल कुम्हार, दिनेश महतो, बालमुकुंद सिंह थे। देर शाम क्षेत्रीय कार्यालय में जीएम अनुप कुमार राय के साथ हुई वार्ता विफल रही। वार्ता में प्रबंधन द्वारा एक सप्ताह का समय मांगते हुए आंदोलन समाप्त करने का आग्रह किया गया। परंतु आंदोलन कारी तैयार नहीं हुए और शाम सात बजे वार्ता विफल हो गई। वार्ता में सहमति नहीं बनने पर मजदूर पुनः आंदोलन स्थल पहुंच कर प्रबंधन के विरोध में नारेबाजी करते हुए कहा कि जब तक उनकी मांगों पर सहमति नहीं बनती है, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें