Social Audit of MNREGA Schemes in Sarath Block Irregularities Found During Public Hearing मनरेगा योजनाओं के सामाजिक अंकेक्षण की प्रखंडस्तरीय जन-सुनवाई, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsSocial Audit of MNREGA Schemes in Sarath Block Irregularities Found During Public Hearing

मनरेगा योजनाओं के सामाजिक अंकेक्षण की प्रखंडस्तरीय जन-सुनवाई

सारठ प्रखंड के 21 पंचायतों में वित्तीय वर्ष 2023-24 में स्वीकृत मनरेगा योजनाओं का सामाजिक अंकेक्षण किया गया। जन-सुनवाई में कई योजनाओं में गड़बड़ियां और खामियां सामने आईं, जैसे आमसभा की कार्रवाई की कॉपी...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरTue, 22 April 2025 04:34 AM
share Share
Follow Us on
मनरेगा योजनाओं के सामाजिक अंकेक्षण की प्रखंडस्तरीय जन-सुनवाई

सारठ प्रतिनिधि प्रखंड के 21 पंचायतों में वित्तीय वर्ष 2023-24 में स्वीकृत मनरेगा योजनाओं का हुए सामाजिक अंकेक्षण को लेकर सोमवार को प्रखंड सभागार में प्रखंडस्तरीय जन-सुनवाई मनरेगा लोकपाल कल्पना झा की अगुवाई में की गयी। इस दौरान बीडीओ चन्दन कुमार सिंह , प्रखंड प्रमुख गौतम कुमार रवानी, सामाजिक अंकेक्षण टीम के पंचम वर्मा व अन्य द्वारा सभी योजनाओं का अवलोकन किया गया। बताया गया कि सामाजिक अंकेक्षण के उपरांत पंचायतों में जन-सुनवाई के दौरान योजनाओं में पाई गई गड़बड़ी व खामियों को लेकर कार्रवाई की गई थी। उसके अनुपालन को लेकर प्रखंडस्तरीय जन-सुनवाई के दौरान जांच-पड़ताल करते हुए पंचायत में छूटी त्रुटियों की सुनवाई की गई। प्रखंडस्तरीय जन-सुनवाई में मनरेगा योजनाओं में काफी गड़बड़ियां व बड़ी बड़ी खामियां सामने आई। जन-सुनवाई के दौरान कई योजनाओं में आमसभा की कार्रवाई की कॉपी गायब मिली, तो कई योजनाओं में एमबी भी बुक नहीं हुआ था। वहीं कई योजनाओं में एमबी से अधिक भुगतान का मामला पाया गया। इसपर लोकपाल द्वारा संबंधित रोजगार सेवक व पंस को फटकार लगाते हुए एमबी से अधिक भुगतान हुई शेष राशि की रिकवरी की गई। उसमें झिलुवा पंचायत में मनरेगा डोभा के एमबी में 4 लाख 45 हजार दर्ज था, जबकि 4 लाख 48 हजार का भुगतान कर योजना बंद कर दी गयी थी। वहीं एक अन्य योजना में 85 हजार रुपए का भुगतान बिना एमबी बुक किए पाया गया। इसके अलावे कई एमबी में सहायक अभियंता के हस्ताक्षर के बिना भुगतान कर दिया गया। इसपर लोकपाल द्वारा संबंधित जेई व एई को जमकर फटकार लगाते हुए योजनाओं की स्थलीय जांच करने के बाद कागजात की जांच-पड़ताल कर भुगतान करने का निर्देश दिया। वहीं योजनाओं से संबंधित अधिकारियों पर लगाए गए जुर्माने की राशि के एनआर रसीद की जांच-पड़ताल कर समुचित राशि भुगतान करने की बात कही गई। मौके पर एई शुभम स्वराज, जेई सत्येंद्र कुमार, सिकंदर कुमार, प्रिया कुमारी, सफाकत अंसरी, बीपीआरओ श्रीकांत मंडल, बीपीओ डेविड गुड़िया, पंसस सुबल मंडल, मुखिया मंटु राय, मुखिया प्रतिनिधि गौतम मंडल, रोजगार सेवक नीरज, हृदयनारायण, राकेश कुमार, मधुकर समेत अन्य मनरेगाकर्मी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।