Addressing Water Scarcity Meeting Held in Sarath by MLA s Representative Rahul Kumar Singh पेयजल सहित अन्य समस्याओं को लेकर बैठक, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsAddressing Water Scarcity Meeting Held in Sarath by MLA s Representative Rahul Kumar Singh

पेयजल सहित अन्य समस्याओं को लेकर बैठक

सारठ विधायक उदय शंकर सिंह के पुत्र राहुल कुमार सिंह ने पेयजल समस्याओं को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने गर्मी के मद्देनजर खराब चापाकलों की मरम्मत की आवश्यकता बताई। बीडीओ ने चापाकलों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरSat, 26 April 2025 04:29 AM
share Share
Follow Us on
पेयजल सहित अन्य समस्याओं को लेकर बैठक

सारठ। सारठ विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह के पुत्र सह प्रतिनिधि राहुल कुमार सिंह ने प्रखंड क्षेत्र की पेयजल समेत अन्य समस्याओं को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन कुमार सिंह, अंचलाधिकारी श्रीकृष्ण चंद्र सिंह मुंडा, सांसद प्रतिनिधि इश्तियाक मिर्जा, मुखिया समेत अन्य कर्मियों के साथ शुक्रवार को बैठक की। इस दौरान उन्होंने बढ़ती हुई गर्मी के मद्देनजर क्षेत्र से आ रही पेयजल समस्या की शिकायत से अवगत कराया। क्षेत्र में बंद व खराब पड़े चापाकलों की सूची देते हुए यथाशीघ्र मरम्मत कराने की बात कही। बीडीओ ने पीएचडी के कनीय अभियंता व सभी पंचायतों के पंस व मुखिया को पंचायतो में बंद पड़े अन्य चापाकलों की मरम्मत कराते हुए पेयजलापूर्ति दुरुस्त करने का निर्देश दिया। कनीय अभियंता अजीत कुमार ने विभाग के पास जरूरी सामग्री उपलब्ध नहीं होने की बात कही। बीडीओ ने सभी पंस व मुखिया को 15वीं वित्त आयोग योजना मद से चापाकल की मरम्मत कराने का निर्देश दिया। इसके लिए पंस व मुखिया को पीएचईडी विभाग के जेई से समन्वय स्थापित कर विभाग के मिस्त्री के माध्यम से मरम्मत कराने का निर्देश दिया। वहीं क्षेत्र में चल रहे पीएम आवास सर्वे योजना में तेजी लाते हुए 30 अप्रैल तक शत-प्रतिशत जरूरतमंदों का जियो टैग करने का निर्देश दिया। कहा कि 30 अप्रैल के बाद अगर कोई जरूरतमंद का सर्वे छूट जाता है तो जिम्मेदार संबंधित पंस व मुखिया होंगे। 30 अप्रैल के बाद उन्हें शत-प्रतिशत जरूरतमंदों का सर्वे कार्य पूर्ण करने का शपथ-पत्र लिया जाएगा। बैठक में क्षेत्र की अन्य समस्याओं को लेकर चर्चा की गई। मौके पर सहायक अभियंता शुभम स्वराज, कनीय अभियंता सत्येंद्र, प्रिया, मुखिया इंद्रदेव सिंह, मंटु राय, महादेव सिंह, नंदकिशोर तुरी कई पंस, मुखिया प्रतिनिधि समेत अन्य कर्मी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।