करमा के सेवाल और आराभुसाही रोड में जाम से लोग परेशान
मयूरहंड के करमा चौक में सेवाल रोड और आराभुसाही रोड पर जाम की स्थिति बनी रहती है। दुकानदारों और अतिक्रमण के कारण सड़कें संकीर्ण हो गई हैं, जिससे आवागमन में कठिनाई होती है। ग्रामीणों ने कई बार इस समस्या...

मयूरहंड, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के करमा चौक के से सेवाल रोड और आराभुसाही रोड में जाम रहता है। जिसके कारण आवागमन में काफी परेशानी होती है। वाहनों का आना-जाना मुश्किल हो जाता है। सड़क के दोनों तरफ के दुकानदारों ने सड़क के ठीक किनारे अपना अपना दुकान लगा देते है। पहले से घर भी सटा कर बना दिया गया है। ऊपर से वाहन को पार्किंग भी किया जाता है। एक वाहन सामने से आने पर दूसरी वाहन को पीछे हटाना पड़ता है तब जाकर मशक्कत से वाहनों को निकाला जाता है। जिसके कारण आमजनता को आवागम में परेशानी होती है। ग्रामीणों को माने तो दोनों सड़क की चौड़ाई अधिक थी लेकिन अब दोनों तरफ से अतिक्रमण कर लिया गया है।
इन दिनों सड़कों से दर्जनों गांव के लोगों को हमेशा आना जाना रहता है। कई बार इसको लेकर विवाद भी हुआ है। फिर मामला शांत कराया गया। अतिक्रमण को लेकर ग्रामीणों ने कई बार आवाज उठाया था। लेकिन सकारात्मक पहल नहीं हो पाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।