चोरी के आरोप में दो आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल
चोरी के आरोप में दो आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल चोरी के आरोप में दो आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेलचोरी के आरोप में दो आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेलचोरी के आरोप में

कान्हाचट्टी प्रतिनिधि। नईकी हेसाग गांव में नल जल योजना के पाइप चोरी कर वाहन से भागने की तैयारी कर रहे चोरों को राजपूर पुलिस ने पकड़ लिया। गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग पाईप की चोरी कर भागने की तैयारी में हैं। सूचना पाते ही थाना प्रभारी संदीप कुमार ने दल-बल के साथ रात्रि करीब 1 बजे छापेमारी कर दो चोरों को चोरी के पाइप और वाहन सहित गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जबरदीन पिता रशीद मोहम्मद, और जसबीर सिंह पिता करमचंद दोनों रायपुररानी, थाना रायपुररानी, जिला पंचकुला हरियाणा के रूप में हुई है। दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।