Local Villagers Demand Road Development Frustrated by Broken Promises from Leaders बुध नदी पुल से जगरनाथी मस्जिद तक कच्ची जो आजादी के बाद से आजतक नहीं बनी, Chatra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsLocal Villagers Demand Road Development Frustrated by Broken Promises from Leaders

बुध नदी पुल से जगरनाथी मस्जिद तक कच्ची जो आजादी के बाद से आजतक नहीं बनी

पत्थलगड्डा के नावाडीह पंचायत में बुध नदी पर बने पुल से जगरनाथी मस्जिद तक डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर आज़ादी के बाद से पक्की सड़क नहीं बनी है। ग्रामीणों का आरोप है कि चुनाव के समय नेता वादे करते हैं लेकिन...

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराMon, 12 May 2025 02:20 AM
share Share
Follow Us on
बुध नदी पुल से जगरनाथी मस्जिद तक कच्ची जो आजादी के बाद से आजतक नहीं बनी

पत्थलगड्डा, प्रतिनिधि। प्रखण्ड क्षेत्र के नावाडीह पंचायत अंतर्गत बुध नदी (बोगासाडम) पर बने पुल से जगरनाथी मस्जिद तक लगभग डेढ़ किलोमीटर की दूरी तक आज़ादी के बाद से आज तक पक्की सड़क नहीं बन पाई है। ग्रामीणों का आरोप है कि जब चुनाव आता है तो नेता बड़े- बड़े वादे करके चुनाव जीत चले जाते हैं, लेकिन क्षेत्र में विकास को करने के नाम पर नेता जनता को दर्शन नहीं देते हैं। अब इसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। हालांकि राज्य में हेमंत की सरकार द्वारा बनी है वहीं सिमरिया विधानसभा सीट से भाजपा विधायक दूसरी बार आई है।

अब देखना ये होगा कि आखिर कब तक डेढ़ किलोमीटर तक की दूरी सड़क बनाई जाती है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि कच्ची सड़क होने से ख़ासकर बरसात के दिनों में लोगों को काफ़ी परेशानी होती है। बारिश होने से उत्पन्न हुए कीचड़ के कारण लोगों को पंचायत जाना मुश्किल हो जाता है। लोगों ने बताया कि कई बार स्थानीय विधायक एवं सांसद से सड़क बनाने की गुहार लगाया लेकिन किसी ने आज तक इस ओर ध्यान नहीं दिया। अगर जल्द सड़क नहीं बनाया जाता है तो ग्रामीण उग्र आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।