बुध नदी पुल से जगरनाथी मस्जिद तक कच्ची जो आजादी के बाद से आजतक नहीं बनी
पत्थलगड्डा के नावाडीह पंचायत में बुध नदी पर बने पुल से जगरनाथी मस्जिद तक डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर आज़ादी के बाद से पक्की सड़क नहीं बनी है। ग्रामीणों का आरोप है कि चुनाव के समय नेता वादे करते हैं लेकिन...

पत्थलगड्डा, प्रतिनिधि। प्रखण्ड क्षेत्र के नावाडीह पंचायत अंतर्गत बुध नदी (बोगासाडम) पर बने पुल से जगरनाथी मस्जिद तक लगभग डेढ़ किलोमीटर की दूरी तक आज़ादी के बाद से आज तक पक्की सड़क नहीं बन पाई है। ग्रामीणों का आरोप है कि जब चुनाव आता है तो नेता बड़े- बड़े वादे करके चुनाव जीत चले जाते हैं, लेकिन क्षेत्र में विकास को करने के नाम पर नेता जनता को दर्शन नहीं देते हैं। अब इसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। हालांकि राज्य में हेमंत की सरकार द्वारा बनी है वहीं सिमरिया विधानसभा सीट से भाजपा विधायक दूसरी बार आई है।
अब देखना ये होगा कि आखिर कब तक डेढ़ किलोमीटर तक की दूरी सड़क बनाई जाती है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि कच्ची सड़क होने से ख़ासकर बरसात के दिनों में लोगों को काफ़ी परेशानी होती है। बारिश होने से उत्पन्न हुए कीचड़ के कारण लोगों को पंचायत जाना मुश्किल हो जाता है। लोगों ने बताया कि कई बार स्थानीय विधायक एवं सांसद से सड़क बनाने की गुहार लगाया लेकिन किसी ने आज तक इस ओर ध्यान नहीं दिया। अगर जल्द सड़क नहीं बनाया जाता है तो ग्रामीण उग्र आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।