डागुआपोशी रेलवे कॉलोनी में जलापूर्ति के लिए 3 डीप बोरिंग की हुई खुदाई
चक्रधरपुर के डांगुआपोशी रेलवे कॉलोनी में पिछले एक पखवाड़े से पानी की किल्लत हो रही थी। रेलवे मंडल के डीआरएम ने 5 डीप बोरिंग की स्वीकृति दी, जिसमें से 3 की खुदाई सफल रही। हालांकि, कॉलोनी में पानी की...

चक्रधरपुर। डांगुआपोशी रेलवे कॉलोनी में लगभग एक पखवाड़े से चली आ रही पानी की किल्लत का आखिरकार कुछ समाधान के आसार दिखाई देने लगा है। पानी की किल्लत का वैकल्पिक व्यवस्था के लिए चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम ने 5 डीप बोरिंग की स्वीकृति दी थीं। मंगलवार को डांगुआपोशी के आईओ डब्ल्यू डी एस राउत की अगुआई में 5 में से तीन डीप बोरिंग की सफल पूर्वक खुदाई की है। 2 डीप बोरिंग की खुदाई सफल नहीं हुईं। हालांकि डागुआपोशी में पानी की किल्लत अभी भी जारी है। कॉलोनी के सारंडा कॉलोनी को छोड़ दें तो बाकी पूरी कॉलोनी में अभी भी पानी की समस्या गंभीर बनी हुई है।
बताया जाता है कि डागुआपोशी रेलवे कॉलोनी में कर्मचारियों के क्वार्टरों में ओडिशा सीमा से बहने वाली बैतरणी नदी से जलापूर्ति होता है। पिछले एक पखवाड़े से ओडिशा के बासुदेवपुर बांध में पानी रोक दिए जाने के कारण बैतरणी नदी का सुख गया है जिससे डागुआपोशी रेलवे कॉलोनी।में जलापूर्ति ठप हो गया है। पिछले एक पखवाड़े से रेलवे क्वार्टरों में पानी की आपूर्ति केवल एक समय होने रहा है जिससे रेलवे कर्मचारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।