अग्र परियोजना केंद्र में 75 कीटपालकों के बीच सामग्री का किया गया वितरण
गोइलकेरा के अग्र परियोजना केंद्र में उद्योग विभाग द्वारा तसर कीटपालकों के बीच कीट पालन से संबंधित सामग्रियों का नि:शुल्क वितरण किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि निरुमानी कोड़ाह ने पलायन की समस्या पर...

गोइलकेरा।गोइलकेरा के अग्र परियोजना केंद्र में उद्योग विभाग द्वारा तसर कीटपालकों के बीच कीट पालन से संबंधित सामग्रियों का नि:शुल्क वितरण किया गया। केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख निरुमानी कोड़ाह बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थीं। साथ ही 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के निवर्तमान अध्यक्ष अकबर खान, मुखिया सुनीता मेराल और पंचायत समिति सदस्य बानी सिन्हा विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुए। अतिथियों के हाथों कमांड क्षेत्र अंतर्गत गोइलकेरा, सोनुआ और गुदड़ी क्षेत्र के गांवों के नाभिकीय कीटपालकों को नायलॉन नेट, स्प्रेयर मशीन, आरी, टब, बाल्टी, मग, तिरपाल, टॉर्च आदि सामग्री दिए गए। इस मौके पर प्रमुख निरुमानी कोड़ाह ने कहा कि पलायन हमारे क्षेत्र की एक बड़ी समस्या है।
ग्रामीण को स्वावलंबी बनाकर मजदूरों के पलायन को रोका जा सकता है। उन्होंने कीटपालन से रोजगार देने के विभाग के प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम में उच्च वर्गीय लिपिक अभिराम चौधरी, परियोजना प्रबंधक सुशोभित खलको, परियोजना सहायक एवं सर्टिफिकेट होल्डर उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।