Construction of Culverts in Anandpur Under 15th Finance Commission Faces Irregularities जंगल के पत्थर से हो रहा पुलिया का निर्माण, Chakradharpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsConstruction of Culverts in Anandpur Under 15th Finance Commission Faces Irregularities

जंगल के पत्थर से हो रहा पुलिया का निर्माण

आनंदपुर प्रखंड के लोवासुकरा गांव में 15 वीं वित्त योजना के तहत दो कलवट पुलिया का निर्माण कार्य चल रहा है। इस कार्य में घटिया पत्थर का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिससे अनियमितता की आशंका है। कनीय अभियंता...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरTue, 6 May 2025 05:44 AM
share Share
Follow Us on
जंगल के पत्थर से हो रहा पुलिया का निर्माण

आनंदपुर, संवाददाता। आनंदपुर प्रखंड के रोबोकेरा पंचायत के लोवासुकरा गांव में 15 वीं वित्त योजना के तहत ढाई-ढाई लाख रुपये की लागत से दो कलवट पुलिया का निर्माण कार्य किया जा रहा है। पुलिया निर्माण कार्य में घटिया पत्थर का इस्तेमाल कर अनिमितता बरती जा रही है। पुलिया निर्माण कार्य में जंगल से उखड़वाकर लाए गए घटिया पत्थर से ही पुल का निर्माण किया जा रहा है। इधर पुलिया निर्माण के मामले को लेकर विभाग के कनीय अभियंता विवेक देवगम ने बताया कि कार्य योजना का ऑनगोइंग नहीं किया गया है। मतलब कार्य शुरू करने को लेकर सरकारी अनुमति नहीं दी गई थी और कार्य शुरू कर दिया गया।

उन्होंने बताया की योजना चढ़ने के पश्चात धरातल में कार्य योजना शुरू करने और कार्य पूर्ण करने बाद तीन मर्तबा जिओ टेक किया जाता है। तभी जाकर योजना ऑनगोइंग के अंडर आता है। ऑनगोइंग के बाद ही किसी भी योजना की राशि की निकासी की जा सकती है। इस संबंध में विवेक देवगम, कनीय अभियंता, 15 वीं वित्त योजना आनंदपुर ने बताया कि पुलिया निर्माण कार्य का ऑनगोइंग नहीं हुआ है और योजना चालू कर दिया गया है। जबकि बिना ऑनगोइंग किए योजना की राशि का भुगतान नहीं किया जाएगा। यहां तक घटिया पत्थर लगाने की बात है योजना स्थल की जांच की जाएगी। -

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।