Induction Meeting for IGNOU January Session 2025 Held at Chaibasa Women s College महिला कॉलेज चाईबासा में हुआ इग्नू जनवरी सत्र 2025 के लिए इंडक्शन मीटिंग, Chaibasa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa NewsInduction Meeting for IGNOU January Session 2025 Held at Chaibasa Women s College

महिला कॉलेज चाईबासा में हुआ इग्नू जनवरी सत्र 2025 के लिए इंडक्शन मीटिंग

चाईबासा के इग्नू स्टडी सेंटर 0525 महिला कॉलेज में जनवरी सत्र 2025 के लिए इंडक्शन मीटिंग का आयोजन किया गया। इसमें 120 से अधिक लर्नर्स ने पाठ्यक्रम की जानकारी ली। समन्वयक डॉ. सुचिता बाड़ा ने सभी छात्रों...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाSun, 18 May 2025 04:25 PM
share Share
Follow Us on
महिला कॉलेज चाईबासा में हुआ इग्नू जनवरी सत्र 2025 के लिए इंडक्शन मीटिंग

चाईबासा। इग्नू स्टडी सेंटर 0525 महिला कॉलेज चाईबासा के प्रांगण में इग्नू जनवरी सत्र 2025 के लिए इंडक्शन मीटिंग का आयोजन किया गया । जिसमें जनवरी सत्र के लगभग 120 से अधिक लर्नरस ने इग्नू पाठयक्रम के विषय मे महत्वपूर्ण जानकारियाँ ली। स्टडी सेंटर की समन्वयक डॉ सुचिता बाड़ा ने जनवरी सत्र के सभी शिक्षार्थियों का स्वागत किया। असिस्टेंट कोऑर्डिनेटर डॉ अर्पित सुमन ने इग्नू की विशेषताओं के बारे बताया। इग्नू के शिक्षा प्रणाली के साथ- साथ मूल्यांकन प्रणाली के साथ इग्नू द्वारा संचालित विभिन्न कोर्सों की विस्तृत जानकारी दी। असिस्टेंट कोऑर्डिनेटर डॉ० प्रशांत कुमार खरे असाइनमेंट लिखने और जमा करने के बारे विषय में विस्तृत जानकारी दी, उन्होंने बताया अध्ययन केंद्र खुलने का समय सोमवार से शनिवार सुबह 7.30 से 10.30 है तथा रविवार को केंद्र खुलने का समय सुबह10.30 से शाम 3.30 है।

इंडक्शन मीटिंग में सभी विषयों के काउंसलर्स ने अपना परिचय दिया । डॉ हरीश कुमार ने छात्रों को इग्नू के असाइनमेंट लिखने के तरीके बताए ।अंत में शिक्षार्थियों ने प्रश्न पूछे जिसका उत्तर दिया गया। मौके पर प्रो० प्रियंका मित्रा, प्रो० लक्ष्मी गोप , प्रो० आरती कुमारी, प्रो० राजेश प्रमाणिक ने विषय अनुसार अपना परिचय दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।