गोमिया के युवक की ओड़िशा में सड़क हादसे में मौत
गोमिया, प्रतिनिधि।ओड़िशा के झारसुगुड़ा में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में गोमिया के स्वांग निवासी करण मिश्रा (25 वर्ष) की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ

गोमिया, प्रतिनिधि। ओड़िशा के झारसुगुड़ा में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में गोमिया के स्वांग निवासी करण मिश्रा (25 वर्ष) की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब करण बाइक से झारसुगुड़ा जा रहा था। रास्ते में एक साइकिल सवार को बचाने के प्रयास में उनकी बाइक असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। तब गंभीर रूप से घायल करण को स्थानीय व्यक्तियों की मदद से झारसुगुड़ा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। हादसे में साइकिल सवार को भी चोट आई हैं, जिसका इलाज जारी है। मृतक करण मिश्रा सीसीएल स्वांग वाशरी में कार्यरत राजेश मिश्रा के पुत्र थे।
उनके परिवार में माता-पिता के अलावा दो छोटे भाई और एक बहन हैं। करण की असमय मौत से परिवार और पूरे इलाके में शोक की लहर है। पोस्टमार्टम के बाद गुरुवार की शाम को उनका शव स्वांग पहुंचा, जहां परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।