कसमार में एमडीएम व एसएसए के सामाजिक अंकेक्षण के बाद हुई जन सुनवाई
कसमार में एमडीएम व एसएसए के सामाजिक अंकेक्षण के बाद हुई जन सुनवाईकसमार में एमडीएम व एसएसए के सामाजिक अंकेक्षण के बाद हुई जन सुनवाईकसमार में एमडीएम व ए

कसमार प्रखंड संसाधन केंद्र बीआरसी भवन में सामाजिक अंकेक्षण के उपरांत प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण एमडीएम एवं समग्र शिक्षा अभियान वर्ष 2024-25 के अंतर्गत कुल तीन विद्यालयों की जनसुनवाई हुई। इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख नियोति दे की अध्यक्षता मे प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम किया गया। सामाजिक अंकेक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालय, लोधकियारी में मात्र 20 नामांकित बच्चों में तीन शिक्षक कार्यरत होने का मामला सामने आया। इस पर तत्काल शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति दूसरे विद्यालयों में करने की बात कही गई। वही कसमार प्रखंड स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय बगदा में विद्यालय विकास फंड से मिली 75 हजार की राशि की जानकारी प्रमुख नियोति कुमारी द्वारा जब ली गई तो काफी त्रुटियां सामने आई।
प्राचार्य द्वारा जो भी बिल वाउचर जनसुनवाई में प्रस्तुत किया गया वह सारे वाउचर खैराचातर के होने की जानकारी प्राप्त हुई। प्रमुख ने बिल वाउचर देखकर असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि जिस राशि को खर्च किया गया है, उसकी जानकारी ली जाएगी। इस दौरान बताया गया कि तीनों विद्यालयों में दीवार लेखन, पेयजल की समस्या, शौचालय, खेल का मैदान, चावल वितरण, एमडीएम की सफाई एवं स्वच्छता विद्यालय प्रबंधन समिति की जानकारी शिक्षकों से ली गई। सामाजिक अंकेक्षण के दौरान टीम के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रंजीत भारती, संतोष कुमार, मनोज सिंह के अलावा बीआरपी फटीक चंद्र, अंबुज कुमार महतो, प्राचार्य बसंत कुमार महतो, तोहीन मंडल, शैलेश लहेरी, दीपक पटेल, गौतम कुमार, चंचला कुमारी सहित अन्य लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।