पेयजल और बागवानी कार्यों में तेजी लाने का निर्देश
गोमिया प्रखंड कार्यालय में विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई। बीडीओ महादेव कुमार महतो ने पेयजल व्यवस्था, प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, और हीट वेव पर चर्चा की। अधिकारियों को चापाकल और प्याऊ...

गोमिया, प्रतिनिधि। गोमिया प्रखंड कार्यालय सभागार में शुक्रवार को विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता बीडीओ महादेव कुमार महतो ने की। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, पंचायती राज और हीट वेव को ध्यान में रखते हुए पेयजल व्यवस्था पर विशेष चर्चा की गई। बीडीओ ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे चापाकल समेत अन्य योजनाओं के माध्यम से पर्याप्त पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करें। साथ ही टीटीपीएस ललपनिया और सीसीएल को सार्वजनिक स्थलों पर प्याऊ की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों को यह भी निर्देशित किया कि वे इंसानों के साथ-साथ जानवरों के लिए भी पेयजल की समुचित व्यवस्था करें।
बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत गोमिया प्रखंड में 310 एकड़ भूमि में आम की बागवानी का लक्ष्य निर्धारित है, जिसमें से अब तक 198 एकड़ भूमि पर कार्य पूरा हो चुका है। बीडीओ ने शेष लक्ष्य को जल्द पूरा करने के लिए सभी रोजगार सेवकों और मुखियाओं को सक्रिय रूप से कार्य करने का निर्देश दिया। बैठक में प्रखंड के सभी मुखिया, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक तथा पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।