बच्चों को स्कूली शिक्षा से जोड़ने पर दिया गया जोर
गोमिया प्रखंड के नेहरू स्मारक उच्च विद्यालय में मासिक गुरु गोष्ठी आयोजित की गई। बीडीओ महादेव कुमार महतो ने कहा कि सभी बच्चों को स्कूली शिक्षा से जोड़ना प्राथमिकता है। ड्रॉप आउट बच्चों की संख्या में...

गोमिया, प्रतिनिधि। गोमिया प्रखंड स्थित नेहरू स्मारक उच्च विद्यालय के सभागार में प्रखंड शिक्षा विभाग द्वारा मासिक गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया। अध्यक्षता बीडीओ महादेव कुमार महतो ने की। बीईईओ प्रतिमा दास व बीपीओ इकबाल अतहर वारसी समेत कई शिक्षक उपस्थित थे। बीडीओ ने कहा कि 5 से 18 वर्ष के सभी बच्चों को स्कूली शिक्षा से जोड़ना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। हालांकि ड्रॉप आउट बच्चों की संख्या में अपेक्षित कमी नहीं आ रही है, जो एक बड़ी चुनौती है। कहा कि नामांकन और बच्चों के विद्यालय में ठहराव को लेकर सभी भागीदारों को सामूहिक प्रयास करने होंगे। यह भी निर्देश दिया कि स्कूलों में मध्याह्न भोजन तयशुदा मेनू के अनुसार नियमित रूप से उपलब्ध कराया जाए और छात्रवृत्ति समय पर दी जाए।
साथ ही बच्चों और शिक्षकों की उपस्थिति भी सुनिश्चित की जाए। बीईईओ ने कहा कि विद्यालयों में बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति के लिए ठोस प्रयास किए जाएं और सरकार द्वारा निर्धारित सभी सुविधाएं समय पर उपलब्ध कराई जाएं। मृत्युंजय श्रीवास्तव, इरफान अहमद, संजय कुमार, बासुदेव प्रसाद, आशीष शर्मा, अनीस अहमद, गौरीशंकर प्रजापति, सुभाष प्रसाद, हेमलाल महतो, प्रकाश कुमार, स्नेहलता, आशा कुमारी, सुखदेव प्रसाद व ओमप्रकाश शर्मा सहित कई शिक्षक व अधिकारी थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।