क्षेत्रके विकास के लिए हम कृतसंकल्पित :योगेंद्र
पेटरवार में मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने गोमिया विधानसभा क्षेत्र के लोगों से मुलाकात की। उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को समाधान के लिए निर्देश दिए। मंत्री ने जनसेवा और क्षेत्र...

पेटरवार, प्रतिनिधि। सूबे के पेयजल एवं स्वच्छता व उत्पाद एवं मद्द निषेध विभाग के मंत्री योगेंद्र प्रसाद से गोमिया विधानसभा क्षेत्र सहित विभिन्न स्थानों से आए लोगों ने उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान लोगों ने अपनी अपनी विभिन्न समस्याओं और आवश्कताओं से मंत्री को रूबरू कराया। मंत्री ने एक-एक कर सभी की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना और उसके बाद उन्होंने तत्काल संबंधित विभाग के अधिकारियों को जनता की हर परेशानी को दूर करने और उन्हें राहत पहुंचाने के लिए आवश्यक कदम उठाने के लिए दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनसेवा और जनता के सहयोग से क्षेत्र का सर्वांगीण विकास के लिए हम कृतसंकल्पित हैं।
सभी के बेहतरी के लिए हर स्तर पर निरंतर कार्य हो रहे हैं। इस मौके पर पेटरवार प्रखंड झामुमो अध्यक्ष कृष्णा महतो, शक्तिधर महतो, शिव चरण महतो, मनोज कुमार महतो सहित अन्य लोग शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।