दस पुत्रों के बराबर है एक पौधा लगाना: डॉ अंजु परेरा
आशा लता केंद्र में वरिष्ठ चिकित्सकों व समाज सेवियों का सम्मान समारोहदस पुत्रों के बराबर है एक पौधा लगाना: डॉ अंजु परेरादस पुत्रों के बराबर है एक पौधा

आशा लता केंद्र के सभागार में भारतीय प्रसूति और स्त्री रोग सोसायटी,आईएमए मिशन पिंक हेल्थ, आशा लता दिव्यांग विकास केंद्र व निरोग ज्ञान की ओर से संयुक्त रूप से आयोजित मैत्री व अस्तित्व का संरक्षण का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर नगर के वरिष्ठ चिकित्सकों व समाज सेवियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता निरोग ज्ञान के अध्यक्ष व वरीय चिकित्सक डॉ टी एम सिंह ने की। सचिव नीरज कुमार ने मैत्री के उद्देश्य को विस्तार पूर्वक बताया। उन्होंने कहा शहर के सभी अस्पतालों से संपर्क कर नवजात शिशु के जन्म के समय माता-पिता को एक पौधा उपलब्ध कराएंगे।
जैसे-जैसे पौधा और बच्चा बड़ा होगा पर्यावरण का संरक्षण तो होगा ही साथ ही बच्चों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता आएगी। डॉ अंजु परेरा ने कहा दस पुत्रों के बराबर है एक पौधा लगाना। डॉ. टीएम सिंह ने पौधे का नामाकरण उस शिशु के नाम पर रखने का सुझाव दिया। जिससे शिशु का पौधे के साथ संबंध और प्रगाढ़ हो। वहीं डॉ मीता सिन्हा वरिष्ठ प्रसूति, स्त्री व शिशुरोग विषेशज्ञ ने सभी प्रसूति केंद्र व अस्पतालों को इस अभियान में सम्मिलित होने का आह्वान किया। आशा लता केंद्र के अध्यक्ष भवानी शंकर जयसवाल ने पौधा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया l डॉ बीके पंकज ने कहा इस वैज्ञानिक युग में भी पेड़ को प्रकृति संरक्षण का सबसे अहम आधार माना गया है। इस अवसर पर बोकारो जेनेरल अस्पताल से सेवा निवृत वरिष्ठ चिकित्सकों में पूर्व निदेशक डॉ एके सिंह, डॉ के एन ठाकुर,डॉ अनुप्रिया,डॉ अंजू परेरा,डॉ एन डी कच्छप,डॉ एसपी चैधरी,डॉ अलका तिवारी ,डॉ ललित किशोर को सम्मानित किया गया व बोकारो को स्वस्थ रखने में उनके योगदान की सराहना की गई। कार्यक्रम का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन डॉ पीएल बर्णवाल ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।