सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत, साथी घायल
गोमिया में रविवार रात को एक भीषण सड़क दुर्घटना में शंकर साव (35 वर्ष) की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि उनके साथी अनिल साव (42 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों बाइक से लौट रहे थे जब उनकी बाइक एक...

गोमिया। गोमिया-विष्णुगढ़ मुख्य मार्ग पर अरजरी पुलिस पिकेट के निकट रविवार की रात को भीषण सड़क दुर्घटना हो गई। इस हादसे में शंकर साव (35 वर्ष) की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि उनके साथी अनिल साव (42 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक गोमिया थाना क्षेत्र के चेलियाटांड़ गांव के निवासी थे। शंकर साव और अनिल साव बाइक से अपने रिश्तेदार के घर चिदरी से लौट रहे थे, तभी उनकी बाइक की आमने-सामने टक्कर एक पिकअप वैन से हो गई। घटना के बाद दोनों घायलों को तत्काल विष्णुगढ़ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें सदर अस्पताल हजारीबाग रेफर कर दिया गया।
वहां इलाज के दौरान शंकर साव की मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। वहीं घायल का इलाज चल रहा है। मृतक के गांव में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उनके पिता का नाम परशुराम साव है। वह अपने पीछे पत्नी और तीन बच्चे दो बेटे और एक बेटी को छोड़ गए हैं। हादसे के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।