चंद्रपुरा थर्मल में डीवीसी के अप्रेंटिसों ने किया प्रदर्शन
चंद्रपुरा में डीवीसी के अप्रेंटिसों ने नियोजन की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में शामिल युवाओं ने कहा कि कई लोग अप्रेंटिस कर चुके हैं, लेकिन अभी तक किसी को भी नौकरी नहीं मिली है। डीवीसी...

चंद्रपुरा। डीवीसी (दामोदर घाटी निगम) भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले डीवीसी के अप्रेंटिसों ने शनिवार को चंद्रपुरा थर्मल पावर प्लांट के गेट के पास नियोजन की मांग को लेकर प्रदर्शन किया तथा डीवीसी प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। चंद्रपुरा, बोकारो थर्मल, मैथन आदि में अप्रेंटिस करके बेरोजगार बैठे युवाओं ने इसमें भाग लिया। डीवीसी अप्रेंटिस संघ के संयोजक तथा भारतीय मजदूर संघ के जिला उपाध्यक्ष अंबिका प्रसाद ने संबोधित करते हुए कहा कि डीवीसी की नीतियां सही नहीं है। सैकड़ों लोग थर्मल पावर प्लांट में अप्रेंटिस कर चुके हैं मगर आज तक किसी का नियोजन नहीं हुआ। जबकि ऐसा नहीं होना चाहिए।
जो अप्रेंटिस करक चुके हैं, उनको नियोजन दिया जाना चाहिए। जो अप्रेंटिस कर चुके हैं, उनको नियोजन मिलना उनका अधिकार है। परंतु ऐसा नहीं हो रहा है। अधिकारी नियमों का हवाला देकर अपना पल्ला झाड़ देते हैं। जबकि केंद्र सरकार का श्रम विभाग कहता है कि प्लांट में नियोजन दिया जा सकता है। डीवीसी मजदूर संघ के केंद्रीय महासचिव तपन कुमार दस ने कहा कि डीवीसी प्रबंधन की मंशा इस मामले में साफ नहीं है। अधिकारी सिर्फ आश्वासन देने का काम कर रहे हैं नियोजन नहीं। यदि दस दिनों के अंदर डीवीसी प्रबंधन द्वारा दस दिनों के भीतर कोई सकारात्मक पहल नहीं किया तो चंद्रपुरा में इस मुद्दे को लेकर बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इसके लिए हमारी ओर से रणनीति बनायी जा रही है। प्रदर्शन में सत्येंद्र नारायण सिंह, अनिमेष गिरि, सायन मंडल, राजकिशोर प्रसाद सिंह, सांपा बनर्जी, कमल दास, मिथिलेश सिंह, शंकर प्रजापति, महेश दास व कुमार निरंजन सहित कई थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।