Corruption in Ready-to-Eat Packet Distribution for Pregnant Women in Gomia रेडी टू ईट पोषाहार में गड़बड़ी, नहीं मिल रहा समय पर आहार, Bokaro Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsCorruption in Ready-to-Eat Packet Distribution for Pregnant Women in Gomia

रेडी टू ईट पोषाहार में गड़बड़ी, नहीं मिल रहा समय पर आहार

गोमिया में गर्भवती और धात्री महिलाओं के लिए वितरित रेडी टू ईट पैकेट चोर बाजार में बिकने की शिकायतें बढ़ रही हैं। सेविकाओं का आरोप है कि पैकेट समय पर नहीं मिल रहे हैं और कुछ पैकेट कम मात्रा में दिए जा...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोSat, 17 May 2025 06:26 AM
share Share
Follow Us on
रेडी टू ईट पोषाहार में गड़बड़ी, नहीं मिल रहा समय पर आहार

गोमिया, प्रतिनिधि। सरकार द्वारा गर्भवती व धात्री महिलाओं तथा लड़कियों के पोषण के लिए वितरित किया जाने वाला रेडी टू ईट पैकेट अब चोर बाजार की भेंट चढ़ता नजर आ रहा है। बोकारो जिले के विभिन्न प्रखंडों में रेडी टू ईट वितरण में सेविकाओं ने भारी गड़बड़ी शिकायत की है। गोमिया प्रखंड की आंगनबाड़ी सेविकाओं ने आरोप लगाया है कि एजेंसी द्वारा रेडी टू ईट के पैकेट समय पर नहीं दिए जा रहे हैं। अभी हाल ही में उन्हें दिसंबर महीने का पैकेट प्राप्त हुआ है, जबकि जनवरी से मई तक के पैकेट अब तक नहीं दिए गए हैं। गोमिया के उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों, विशेष रूप से झुमरा पहाड़ के सुदूरवर्ती आंगनबाड़ी केंद्रों में, रेडी टू ईट पैकेट नहीं पहुंचाए जाते।

संवेदक केवल एक जगह पर पैकेट रख कर चले जाते हैं, जिससे सेविकाओं को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। सरकार की मंशा है कि गर्भवती और धात्री महिलाओं को ताजा व पोषणयुक्त आहार उपलब्ध कराया जाए ताकि वे कुपोषण से मुक्त रह सके। लेकिन संवेदकों की लापरवाही और भ्रष्टाचार के कारण न समय पर, न ताजा और न ही मानक के अनुसार पैकेट दिए जा रहे हैं। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, सेविकाओं को कम पैकेट देकर बचाए गए पोषाहार को दूसरे पैकेट में भरकर बाजार में बेच दिया जाता है, जिससे लाखों रुपये की अवैध कमाई की जा रही है। यदि इस मामले की गहराई से जांच की जाए तो कई बड़े खुलासे हो सकते हैं। जनप्रतिनिधियों, जिला प्रशासन और महिला एवं बाल विकास विभाग से मांग की जा रही है कि रेडी टू ईट वितरण प्रणाली की उच्चस्तरीय जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि जरूरतमंद महिलाओं और लड़कियों को उनका हक मिल सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।