Administrative Steps Taken for ONGC Measurement Works in Gomia ओएनजीसी के अधीन लंबित मापी कार्य के लिए दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति, Bokaro Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsAdministrative Steps Taken for ONGC Measurement Works in Gomia

ओएनजीसी के अधीन लंबित मापी कार्य के लिए दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति

गुमिया अंचल में ओएनजीसी के अधीन लंबित मापी कार्यों को गति देने के लिए प्रशासन ने महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। 11 स्थलों पर दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। मापी प्रक्रिया में सुरक्षा के लिए पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोSun, 11 May 2025 05:28 PM
share Share
Follow Us on
ओएनजीसी के अधीन लंबित मापी कार्य के लिए दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति

गोमिया, प्रतिनिधि। बेरमो एसडीओ मुकेश मछुवा द्वारा गोमिया अंचल में ओएनजीसी के अधीन लंबित मापी कार्यों को गति देने के लिए प्रशासनिक स्तर पर अहम कदम उठाए गए हैं। सीओ आफताभ आलम गोमिया के कार्यालय आदेश के अनुसार, मापी से संबंधित कुल 11 स्थलों पर शांति एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए दंडाधिकारियों की तिथिवार प्रतिनियुक्ति की गई है। पिछले दिनों ओएनजीसी पदाधिकारियों और अंचल गोमिया के बीच बैठक में यह तथ्य सामने आया कि अधिकांश कार्य मापी के अभाव में लंबित हैं। इस स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने राजस्व उप निरीक्षक, अंचल अमीन, अंचल निरीक्षक एवं ओएनजीसी के प्रतिनिधियों के साथ समन्वय बनाकर मापी कार्य पूरा करने के निर्देश दिए हैं।

सभी स्थल का ऑनलाइन आवेदन अजय कुमार ओएनजीसी अंचल कार्यालय के कर्मी की देखरेख में कराया जाएगा। मापी के समय ओएनजीसी के एक पदाधिकारी कागजातों के साथ मौजूद रहेंगे, ताकि ग्रामीणों को आवश्यक जानकारी दी जा सके। मापी की प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए गोमिया थाना, तेनुघाट ओपी एवं कथारा ओपी के थाना प्रभारियों को पुलिस बल (महिला व पुरुष) की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। इस समूचे कार्य की निगरानी सीओ आफताब आलम करेंगे, जो विधि व्यवस्था के वरीय प्रभार में रहेंगे। कब और कहां होगी मापी : बीई 21 महली बांध 10 मई को, भोलाडीह ढेंढे गोमिया पहुंच पथ 14 को, आईबीई 31 महली बांध 17 को, बीई 43 गोमिया पहुंच पथ 20 को, बीई 3 महली बांध 23 को, बीई II हजारी 20 को, बीई 17 भुरकुंडवा 29 को, बीके 91 इस्लाम टोला 4 जून को, बीई 9 सियारी 10 को, बक 15, 85, दलाल टोला 17 को और बीके 1 पलानी 21 जून को मापी की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।