चांडिल के कांदरबेड़ा-डोबो सड़क पर धू-धू कर जला ट्रेलर,कोई हताहत नहीं
चांडिल के कपाली ओपी क्षेत्र में कांदरबेडा-डोबो सड़क पर शनिवार को एक ट्रेलर में आग लग गई। ट्रेलर में कॉइल लदा था और आग लगने से भारी नुकसान होने की आशंका है। दमकल टीम को पहुंचने में देरी हुई, जिससे...
चांडिल। कपाली ओपी क्षेत्र के कांदरबेडा-डोबो सड़क मार्ग पर शनिवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे एक ट्रेलर में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते ट्रेलर धू-धू कर जलने लगा।ट्रेलर में कॉइल लदा हुआ था। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। लेकिन, ट्रेलर में आग लगने से भारी नुकसान होने का अंदेशा लगाया जा रहा है। नुकसान का आकलन किया जा रहा है। करीब एक घंटे से ज्यादा समय के बाद दमकल पहुंची तब तक ट्रेलर को काफी नुकसान हो चुका था। काफी देर बाद दमकल के आने से लोगों में आक्रोश देखा गया। आग लगने का कारण का पता नहीं चल सका है। इधर, ट्रेलर के धू-धू कर जलने से सड़क पर वाहनों की रफ्तार थम गई तथा सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। जिस कारण कई लोग जाम में फंसे रहे। घटना की जानकारी मिलने के बाद चांडिल और कपाली पुलिस घटनास्थल पहुंची तथा मामले की छानबीन की। घटना में ट्रेलर के चालक और खलासी बाल-बाल बच गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।