Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़आदित्यपुरISRO Entrepreneurs Oppose Punitive Employment Provisions for Locals in Adityapur Meeting

75 प्रतिशत स्थानीय को नौकरी देने के मामले में दंड के प्रावधान को हटाये सरकार : इसरो

आदित्यपुर में उद्यमी संगठन इसरो की बैठक में स्थानीय रोजगार के नियमों में दंडात्मक प्रावधानों का विरोध किया गया। अध्यक्ष रुपेश कतरियार ने कहा कि उद्यमी 75% स्थानीय को नौकरी देने के पक्षधर हैं, लेकिन...

Newswrap हिन्दुस्तान, आदित्यपुरTue, 27 Aug 2024 08:26 PM
share Share

आदित्यपुर। उद्यमी संगठन इंडस्ट्रियल स्टैबिलिटी एंड रिफॉम ऑर्गेनाइजेशन (इसरो) की कार्यसमिति की बैठक मंगलवार को आदित्यपुर में हुई। अध्यक्ष रुपेश कतरियार की अध्यक्षता में हुई बैठक में स्थानीय को रोजगार के लिए राज्य सरकार द्वारा बनी नियमावली में दंडात्मक प्रावधानों का विरोध किया गया। कतरियार ने कहा कि उद्यमी 75 प्रतिशत स्थानीय को नौकरी देने के पक्षधर हैं, पर दंडात्मक प्रावधान हटना चाहिए। कंपनियों को दक्ष कामगारों की आवश्यकता होती है। सरकारी स्तर पर ऐसी योजना चले कि लोकल स्तर पर ही दक्ष कामगार मिलें। इसके अलावा औद्योगिक क्षेत्र की जर्जर सड़के और बंद स्ट्रीट लाइट के संबंध में भी चर्चा की गयी। बैठक में महासचिव संदीप चौधरी, कोषाध्यक्ष उत्तम चौधरी, नीरज मिश्रा, तरूण कुमार, असीम कुमार, विनय कुमार सिंह, गौतम महापात्रा, रवि कुमार प्रसाद, लोकेश शर्मा, इंद्रजीत सिंह सोखी, नरेश कुमार, शंभू दयाल मोदी, राहुल खुराना, शशि सन्हा, अमृतपाल सिंह राही, अमलेश झा, उत्तम कुमार, पंकज झा, समीर सिंह, हंसराज जैन, मनोज कुमार, विकास गर्ग, चंद्रभूषण सिंह, पंकज कुमार आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें