Hindi Newsविदेश न्यूज़Zelensky is ready to forget the insult and work with Trump mineral deal may be approved

नरम पड़े जेलेंस्की के तेवर, ट्रंप के साथ काम करने को तैयार; रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म होने के भी संकेत

  • अमेरिकी अधिकारियों ने कीव में अधिकारियों से खनिज समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए बात की है, हालांकि यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि समझौता किस रूप में सामने आएगा।

Himanshu Jha लाइव हिन्दुस्तानWed, 5 March 2025 06:31 AM
share Share
Follow Us on
नरम पड़े जेलेंस्की के तेवर, ट्रंप के साथ काम करने को तैयार; रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म होने के भी संकेत

यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने मंगलवार को कहा कि वह संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ खनिज और सुरक्षा समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए तैयार हैं और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मजबूत नेतृत्व में काम करने के लिए तैयार हैं। जेलेंस्की ने स्वीकार किया कि शुक्रवार को व्हाइट हाउस में ट्रंप से उनकी मुलाकात निराशाजनक रही, लेकिन उन्होंने फिर से यूक्रेन की शांति के प्रति प्रतिबद्धता व्यक्त की और ट्रंप द्वारा यूक्रेन को जेवेलिन मिसाइलें देने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, "अब सही समय है, हम चीजों को ठीक करने के लिए तैयार हैं।"

एक बयान में जेलेंस्की ने कहा, "मैं फिर से यूक्रेन की शांति के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराना चाहता हूं। हम में से कोई भी अनंत युद्ध नहीं चाहता। यूक्रेन शीघ्र ही बातचीत की मेज पर बैठने के लिए तैयार है ताकि स्थायी शांति को करीब लाया जा सके।" उन्होंने यह भी कहा कि, "हम युद्ध को समाप्त करने के लिए जल्दी काम करने के लिए तैयार हैं और इसके पहले चरण में कैदियों की रिहाई और हवाई हमले रोकने के लिए संघर्ष विराम शामिल हो सकते हैं। यदि रूस भी ऐसा ही करता है तो हम इसे युद्ध को शांत कर सकते हैं। हम अगले चरणों के लिए तेजी से काम करना चाहते हैं और संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ एक मजबूत अंतिम समझौते पर सहमति बनाने के लिए काम करेंगे।"

जेवलिन मिसाइल के लिए ट्रंप का जताया आभार
जेलेंस्की ने अमेरिका के समर्थन की सराहना करते हुए कहा, "हम वास्तव में इस बात की सराहना करते हैं कि अमेरिका ने यूक्रेन की संप्रभुता और स्वतंत्रता बनाए रखने में कितना योगदान दिया है। हम उस पल को नहीं भूल सकते जब चीजें बदल गईं जब राष्ट्रपति ट्रंप ने यूक्रेन को जेवेलिन मिसाइलें प्रदान की थीं। इसके लिए हम आभारी हैं।"

जेलेंस्की ने कहा, "हमारी बैठक शुक्रवार को व्हाइट हाउस में उस तरह से नहीं गई जैसी होनी चाहिए थी। यह दुखद है कि ऐसा हुआ। अब चीजों को ठीक करने का समय है। हम चाहते हैं कि भविष्य में सहयोग और संवाद रचनात्मक हो।"

डील पर हस्ताक्षर को तैयार जेलेंस्की
खनिज और सुरक्षा समझौते पर टिप्पणी करते हुए जेलेंस्की ने कहा, "यूक्रेन इस पर किसी भी समय और किसी भी सुविधाजनक प्रारूप में हस्ताक्षर करने के लिए तैयार है। हम इस समझौते को अधिक सुरक्षा और ठोस सुरक्षा गारंटी की ओर एक कदम मानते हैं और मुझे पूरी उम्मीद है कि यह प्रभावी रूप से काम करेगा।"

ओवल वाली बैठक से बिगड़े थे संबंध
पिछले शुक्रवार को व्हाइट हाउस में ट्रंप और जेलेंस्की के बीच हुई मुलाकात के बाद इस समझौते पर हस्ताक्षर करने की योजना रुक गई थी। इस मुलाकात में ट्रंप और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने जेलेंस्की से कहा था कि उन्हें यूएस से अतिरिक्त सहायता की मांग करने के बजाय अमेरिकी समर्थन के लिए धन्यवाद कहना चाहिए। ट्रंप ने यह भी कहा था, "आप तीसरे विश्व युद्ध को दांव पर लगा रहे हैं।"

खनीज डील पर आगे बढ़ने की तैयारी
वहीं, अमेरिकी अधिकारियों ने कीव में अधिकारियों से खनिज समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए बात की है, हालांकि यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि समझौता किस रूप में सामने आएगा। यह भी स्पष्ट नहीं है कि समझौते में कोई बदलाव हुआ है या नहीं। आपको बता दें कि यह समझौता यूक्रेन को किसी स्पष्ट सुरक्षा गारंटी प्रदान नहीं करता था। अमेरिका को यूक्रेन के प्राकृतिक संसाधनों से होने वाली आय तक पहुंच प्रदान करता था। इसमें यह भी परिकल्पना की गई थी कि यूक्रेनी सरकार भविष्य में किसी भी राज्य-स्वामित्व वाले प्राकृतिक संसाधनों से कमाई का 50 प्रतिशत यूएस-यूक्रेन संयुक्त पुनर्निर्माण निवेश कोष में योगदान करेगी।

सोमवार को ट्रंप ने संकेत दिया था कि उनकी सरकार समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा, "यह देश उनके साथ हर स्थिति में खड़ा रहा है। हमने उन्हें यूरोप से कहीं ज्यादा दिया है और यूरोप को हमसे ज्यादा देना चाहिए था।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें