Hindi Newsदेश न्यूज़PM Narendra Modi Speaks To Donald Trump Days After US President Inauguration Sources

वेट एंड वॉच, फिर बात; ट्रंप से बोले PM मोदी- वैश्विक शांति के लिए दोनों मिलकर करेंगे काम

डोनाल्ड ट्रंप ने 20 जनवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ ली थी और उससे ठीक सात दिन बाद प्रधानमंत्री मोदी ने उनसे बातचीत की है।

Pramod Praveen लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 27 Jan 2025 08:29 PM
share Share
Follow Us on
वेट एंड वॉच, फिर बात; ट्रंप से बोले PM मोदी- वैश्विक शांति के लिए दोनों मिलकर करेंगे काम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बात की है। सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है। ट्रंप के शपथ ग्रहण के बाद दोनों नेताओं के बीच यह पहली बातचीत है। इस पहली बातचीत में प्रधानमंत्री मोदी ने ट्रंप के दूसरी बार सत्ता संभालने पर बधाई दी है। डोनाल्ड ट्रंप ने 20 जनवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ ली थी और उससे ठीक सात दिन बाद प्रधानमंत्री मोदी ने उनसे बातचीत की है। 

बाद में प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है कि उन्होंने अपने प्रिय मित्र से बातचीत की है और दोनों पक्षों के बीच भरोसेमंद साझेदारी की प्रतिबद्धता दोहराई है। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्रंप के साथ फोन पर बातचीत पर कहा कि हम परस्पर लाभकारी और विश्वसनीय साझेदारी के लिए प्रतिबद्ध हैं। पीएम ने ट्वीट किया, “अपने प्रिय मित्र राष्ट्रपति @realDonaldTrump @POTUS से बात करके बहुत खुशी हुई। उन्हें उनके ऐतिहासिक दूसरे कार्यकाल के लिए बधाई दी। हम पारस्परिक रूप से लाभकारी और भरोसेमंद साझेदारी के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम अपने लोगों के कल्याण और वैश्विक शांति, समृद्धि और सुरक्षा के लिए मिलकर काम करेंगे।”

माना जा रहा है कि पीएम मोदी ने ट्रंप से बातचीत करने में वेट एंड वॉच की रणनीति अपनाई है। दरअसल, अपने दूसरे कार्यकाल के शुरू होने से पहले ही ट्रंप दुनियाभर की मीडिया की सुर्खियां बने हुए हैं। वह कनाडा से लेकर ग्रीनलैंड और चीन तक पर अपने कठोर बयान से नित नई सुर्खियां बटोर रहे हैं। अवैध प्रवासियों के मामले में भी उन्होंने कठोर कदम उठाया है। हालांकि H-1B वीजा के मामले में उन्होंने भारतीय पेशेवरों समेत अन्य पेशेवरों को बड़ी राहत दी है।

ये भी पढ़ें:ट्रंप से मिलने को बेताब हैं पुतिन, अमेरिका खामोश क्यों; रूस ने तोड़ी चुप्पी
ये भी पढ़ें:ट्रंप की धमकियों से चीन भी कांपा, अवैध चीनी नागरिकों को जल्द वापस लाने का वादा
ये भी पढ़ें:गाजा पर ट्रंप के प्लान से डरे मुस्लिम देश, लाखों लोगों को कहां बसाने की इच्छा
ये भी पढ़ें:अवैध प्रवासियों को लेकर US से भिड़ गया छोटा सा देश, अमेरिकी जहाजों को लौटाया

बता दें कि तीन महीने पहले डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी उप राष्ट्रपति और डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस को हराकर शानदार जीत हासिल की थी। वाशिंगटन में आयोजित उनके भव्य शपथ ग्रहण समारोह में भारतीय उद्योगपति मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी समेत दुनिया भर की मशहूर हस्तियां शामिल हुईं थीं। गूगल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुंदर पिचाई समेत कई भारतीय-अमेरिकी भी इस शानदार समारोह में शामिल हुए थे।

 

 

 

अगला लेखऐप पर पढ़ें