भारत ने सिंधु का पानी रोका तो बौखला गया पाकिस्तान, शहबाज शरीफ देने लगे गीदड़भभकी
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए इस नृशंस हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के एक संगठन 'द रेसिस्टेंस फ्रंट' (TRF) ने ली थी। इस हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े कदम उठाए हैं।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत में आक्रोश व्याप्त है। दुनिया के विभिन्न देशों ने भी इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। अधिकांश देशों ने भारत के समर्थन में अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है और आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई में भारत का साथ देने का वादा किया है। इस सबके बीच 26 निर्दोष लोगों की हत्या के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने कहा है कि वह निष्पक्ष जांच के लिए तैयार हैं। साथ ही कार्रवाई की गीदड़भभकी दी है।
न्यूज एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक, शरीफ ने यह भी कहा कि पाकिस्तान अपनी संप्रभुता की रक्षा करने के लिए तैयार है। शाहबाज शरीफ ने कहा, "हम इस हमले की निष्पक्ष और तटस्थ जांच के लिए तैयार हैं। पाकिस्तान पर लगाए जा रहे आरोप आधारहीन हैं। अगर जरूरत पड़ी तो हम अपनी संप्रभुता की रक्षा करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।"
उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान के पानी को कम करने या मोड़ने की किसी भी कोशिश का पूरी ताकत से जवाब दिया जाएगा।
आपको बता दें कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए इस नृशंस हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के एक संगठन 'द रेसिस्टेंस फ्रंट' (TRF) ने ली थी। इस हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े कदम उठाए हैं, जिसमें सिंधु जल संधि का निलंबन और पाकिस्तानी सैन्य अधिकारियों का निष्कासन शामिल है। भारत ने पाकिस्तान पर सतत सीमा पार आतंकवाद का समर्थन करने का आरोप लगाया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट रूप से कहा है कि हर आतंकी और उसके मददगारों को सजा दी जाएगी। इसके साथ ही एक बड़े पैमाने पर आतंकवादियों की तलाश और कार्रवाई अभियान जम्मू-कश्मीर में जारी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।