गाजा में अब कुदरत का कहर! मां-बाप की गोद में दम तोड़ रहे मासूम; इजरायली हमले से हेल्थ सेवाएं बर्बाद
- इजरायली हमलों के बीच अब गाजा में कुदरती कहर भी शुरू हो गया है। विस्थापितों के पास भीषण ठंड में जीर्ण-शीर्ण तंबुओं में रहने के अलावा और कोई चारा नहीं है। पिछले कुछ दिनों में ही ठंड से सात की मौत हो चुकी है।
गाजा में इजरायल और हमास के बीच जंग को एक साल से अधिक का वक्त हो गया है। इस जंग में 45 हजार से ज्यादा गाजावासी अपनी जान गंवा चुके हैं। इतने कत्लेआम के बावजूद न तो इजरायल चुप बैठा है और न ही हमास आतंकियों ने उफ किया। इजरायली हमले में गाजा की बुनियादी व्यवस्थाएं पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी हैं। न स्कूल-कॉलेज बचे हैं और न ही अस्पताल। इजरायली हमलों के बीच अब गाजा में कुदरती कहर भी शुरू हो गया है। तंबुओं में रह रहे विस्थापितों के पास भीषण ठंड में जीने के अलावा और कोई चारा नहीं है। गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि ठंड के कारण बच्चों की मौतें हो रही हैं।
बीते दिनों इजरायल ने उत्तरी गाजा के सबसे बड़े अस्पताल कमाल अदवान पर हमला किया। मरीजों के साथ दुर्व्यवहार और अस्पताल के अंदर गोलीबारी के आरोपों के बीच इजरायली सेना ने 240 संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार करने की भी बात कही है। कमाल अदवान अस्पताल के निदेशक डॉ. हुसाम अबू सफिया इजरायली सेना की गिरफ्त में हैं। उन्हें सेदे तेइमान सैन्य अड्डे पर रखा गया है। उन्हें उस समय गिरफ्तार किया गया था, जब इजरायली सेना ने अस्पताल पर धावा बोला और उसमें आग लगा दी। इजरायल का कहना है कि अस्पताल में आतंकियों ने पनाह ले रखी थी। आतंकी मरीजों के कपड़ों में सेना को भ्रमित कर रहे थे।
भीषण ठंड से दम तोड़ रहे मासूम
गाजा के सरकारी मीडिया कार्यालय के एक बयान के अनुसार, तंबुओं में रह रहे विस्थापित फिलिस्तीनियों में "कड़ाके की ठंड और पाले" के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर सात हो गई है। यह संख्या और बढ़ने की उम्मीद है।
बयान में कहा गया है, "भारी बारिश जारी रहने की उम्मीद है, साथ ही आने वाले दिनों में हिमपात और सर्दी का प्रकोप जारी रहेगा, जो युद्ध के बीच एक बड़ा खतरा है। इजरायली हमलों के कारण घर बर्बाद हो चुके हैं। विस्थापितों के पास कड़ाके की ठंड के बीच तंबुओं में रहने के अतिरिक्त कोई चारा नहीं है। गाजा के अधिकारियों ने कहा कि "जीर्ण-शीर्ण तंबू" लोगों को ठंड से नहीं बचा पा रहे हैं, जिससे पिछले सप्ताह छह शिशुओं और एक आदमी की मौत हो गई।
इजरायल पर बरसा हमास
गाजा पर हमास का नियंत्रण है। उसने एक बयान में कहा, "हम गाजा पट्टी में उत्पन्न स्थिति के लिए इजरायल, अमेरिकी प्रशासन, ब्रिटेन, जर्मनी और फ्रांस को जिम्मेदार मानते हैं। हम मांग करते हैं कि नरसंहार रोका जाए।"
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।