Hindi Newsदेश न्यूज़Israel secret agency Mossad revealed shocking details of hezbollah top commander fuad shukr

हिजबुल्लाह कमांडर की अय्याशी और फोन पर शादियां; इजरायल ने बरसों की जासूसी के बाद किए बड़े खुलासे

  • इस साल जुलाई में इजरायल ने हिजबुल्लाह के टॉप कमांडर फुआद शुक्र को मार गिराया था। इससे पहले इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद ने कई सालों तक उसकी जासूसी की थी। मोसाद ने फुआद शुक्र को लेकर कई खुलासे किए हैं।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तानMon, 30 Dec 2024 12:44 PM
share Share
Follow Us on

इजरायल ने इस साल हिजबुल्लाह के टॉप कमांडरों को एक के बाद एक ढेर कर समूह की कमर तोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इसका श्रेय काफी हद तक इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद को दिया जा रहा है। मोसाद को दुनिया की सबसे खतरनाक खुफिया एजेंसी माना जाता है जो अपने शिकार का खात्मा किए बिना चैन की सांस नहीं लेती। ठीक उसी तरह उसने हिजबुल्लाह के टॉप कमांडरों में से एक फुआद शुक्र का भी शिकार किया। इससे पहले मोसाद ने फुआद शुक्र की बरसों तक जासूसी की। अब एजेंसी ने उसकी निजी जिंदगी को लेकर कई खुलासे किए हैं।

शुक्र ईरान समर्थित आतंकी संगठन हिजबुल्लाह का सह-संस्थापक भी था। इजरायल ने दशकों तक उस पर कड़ी निगरानी रखी और वह इजरायली खुफिया एजेंसियों के लिए एक बड़ा टारगेट था। उसे 1983 में बेरूत में हुए बम विस्फोट के पीछे के मास्टरमाइंड में से एक माना जाता था, जिसमें 241 अमेरिकी मारे गए थे। 2006 में इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच शुरू हुई जंग के बाद मोसाद ने हिजबुल्लाह और उसके टॉप कमांडरों को ट्रैक करना शुरू कर दिया था।

फोन पर की थी शादियां

न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक मोसाद के एजेंट शुकर की हर हरकत पर नजर रख सकते थे। मोसाद ने यह तक पता लगा लिया था कि उसकी चार प्रेमिकाएं थीं। कथित तौर पर शुक्र को इस बात का पछतावा था। मोसाद ने बताया कि वह अपनी निजी जिंदगी को सुलझाने के लिए धार्मिक मौलवी हाशेम सफीदीन के पास भी गया था। हालांकि इजरायल ने सफ़ीदिन को भी मार गिराया। सफ़ीदिन ने शुक्र की चारों रखैल से उसकी शादी करवाई थी। हालांकि यह कोई आम शादी नहीं थी। इसके लिए चार अलग-अलग समारोह समारोह फोन पर आयोजित किए गए। मोसाद के इन खुलासों से यह पता चलता है कि इजरायल किस हद तक अपने दुश्मनों की जासूसी कर सकता है।

ये भी पढ़ें:7वें फ्लोर पर आओ; एक कॉल आया और फिर ढेर हो गया हिजबुल्लाह कमांडर

कैसे मारा गया था फ़ुआद शुक्र

जुलाई 2024 में मजदल शम्स में मिसाइल हमले के बाद वह इजरायल के निशाने पर था। इसमें दर्जनों इजरायली मारे गए थे। हमले के बाद वह दक्षिणी बेरूत के दहियाह में छिपा था। 30 जुलाई को जैसे ही वह बिल्डिंग में दूसरे मंजिल के दफ्तर से अपने सातवें मंजिल के घर में गया, इजरायल ने वार कर दिया। इजरायली मिसाइल हमले में शुक्र, उसकी एक पत्नी और दो बच्चे भी मारे गए। शुक्र के मौत से हिजबुल्लाह के नेतृत्व को तगड़ा झटका लगा था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें