Skill Development Mission Evaluation of Agriculture Service Provider Training in Bihar कृषि को उद्यम के रूप में स्थापित करने के लिए आगे बढ़कर कार्य करने की जरूरत, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsSkill Development Mission Evaluation of Agriculture Service Provider Training in Bihar

कृषि को उद्यम के रूप में स्थापित करने के लिए आगे बढ़कर कार्य करने की जरूरत

जहानाबाद, नगर संवाददाता। इसके पूर्व 10 मार्च से 28 मार्च तक उक्त बैच के सभी अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण दिया गया।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादMon, 28 April 2025 11:09 PM
share Share
Follow Us on
कृषि को उद्यम के रूप में स्थापित करने के लिए आगे बढ़कर कार्य करने की जरूरत

जहानाबाद, नगर संवाददाता। किसान भवन में सोमवार को बिहार कौशल विकास मिशन योजना के तहत संचालित आरपीएल प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत कृषि विस्तार सेवा प्रदाता विषय के 5 वें बैच के मूल्यांकन का आयोजन किया गया। इस परीक्षा में पंजीकृत कुल 24 प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया। इसके पूर्व 10 मार्च से 28 मार्च तक उक्त बैच के सभी अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण दिया गया। मूल्यांकन का कार्य स्किल काउंसिल आफ इंडिया द्वारा निबंधित असेसमेंट एजेंसी के द्वारा किया गया है। इस अवसर पर उप परियोजना निदेशक आत्मा राकेश कुमार के द्वारा सभी उपस्थित प्रशिक्षणार्थी का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि कृषि को उद्यम के रूप में स्थापित करने के लिए आप सभी अभ्यर्थियों को आगे बढ़कर कार्य करने की आवश्यकता है। श्रम संसाधन विभाग के सहयोग से कृषि विभाग के द्वारा प्रगतिशील किसानों, कृषि के क्षेत्र में कार्य कर रहे युवाओं को उद्यमी के रूप में स्थापित करने के उद्देश्य से इस प्रकार के कार्यक्रम को आयोजित किया जाता है तथा उनका कौशल एवं दक्षता विकास किया जाता है। इस मौके पर प्रशिक्षक अपर्णा सुधांशु, मेनका रंजन व अंचला शर्मा के साथ परीक्षार्थियों में प्रियंका कुमारी, पूजा कुमारी, अविनाश कुमार, धनंजय कुमार, सीताराम, कंचन कुमारी, राकेश कुमार, सुमित राज, श्वेता कुमारी आदि उपस्थित रहे। फोटो- 28 अप्रैल जेहाना- 04 कैप्शन- किसान भवन में कौशल विकास मिशन योजना के तहत प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।