तभी कुछ होगा जब डोनाल्ड ट्रंप..; रूस-यूक्रेन शांति वार्ता को लेकर अमेरिकी विदेश मंत्री
Russia Ukraine War Update: रूस-यूक्रेन शांति वार्ता को लेकर अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो का कहना है कि जब तक ट्रंप और पुतिन सामने से नहीं मिल लेते तब तक कुछ नहीं होने वाला है। यूक्रेन शांति वार्ता तुर्किए में होने वाली है, जिसमें पुतिन और ट्रंप दोनों ही नहीं आने वाले।

Marco Rubio on Turkey Peace Talks: रूस-यक्रेन युद्ध को लेकर तुर्किए में शांति वार्ता होने वाली है। यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की यहां पहुंच चुके हैं, लेकिन पुतिन ने अपनी जगह अपने खास सहयोगी मेदिंस्की को रूसी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने के लिए भेजा है। अब इस मौके पर तुर्किए में मौजूद अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो का मानना है कि किसी भी शांति वार्ता से तब तक कुछ हासिल नहीं होगा जब तक राष्ट्रपति ट्रंप और उनके रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन आमने-सामने नहीं मिल लेते। तुर्किए में होने वाली इस मीटिंग में ट्रंप शामिल नहीं हो रहे हैं। ट्रंप का कहना था कि वह तुर्किए जा सकते हैं लेकिन तभी जब कि वहां पर रूसी राष्ट्रपति पुतिन मौजूद हों।
तुर्किए में शांति समझौते का प्रस्ताव रखने वाले पुतिन ने खुद आने की जगह अपने सहयोगी मेडिंस्की से नेतृत्व में एक दल भेजा है। इसमें उप विदेश मंत्री, उप रक्षा मंत्री भी शामिल हैं। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को होने वाली इस मीटिंग में अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो के शामिल होने की संभावना थी लेकिन बाद में उन्होंने भी इससे इनकार कर दिया। मीडिया से बात करते हुए रुबियो ने कहा,"'कुछ नहीं होना वाला' हालांकि इस इस बैठक में उच्च स्तर की एक अमेरिकी टीम शामिल होगी।"
इस बैठक के बजाय रुबियो यूक्रेनी प्रतिनिधिमंडल और तुर्किए के विदेश मंत्री हकान फिदेन से अलग से मुलाकात करेंगे।
मीडिया से बात करते हुए रुबियो ने कहा , "मैं इस बात को स्पष्ट रूप से मानता हूं कि जब तक राष्ट्रपति ट्रंप और राष्ट्रपति पुतिन आमने-सामने बैठकर बात नहीं कर लेते.. या यह तय नहीं कर लेते कि दोनों लोग क्या सोचते हैं.. या उनके इरादे क्या हैं तब तक हमें यहां पर कोई सफलता नहीं मिलेगी।"
रुबियो की तरह ही कुछ समय पहले ट्रंप का भी बयान सामने आया था। ट्रंप ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि जब तक वह पुतिन से नहीं मिल लेते तब तक कुछ भी नहीं होने वाला।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।