Police File Case Against Accused in Assault Incident in Kaanvi Village एससी एसटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsPolice File Case Against Accused in Assault Incident in Kaanvi Village

एससी एसटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज

Hapur News - पिलखुवा, संवाददाता।महीने पूर्व हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने एक नामजद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का दावा है

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Fri, 16 May 2025 06:47 PM
share Share
Follow Us on
एससी एसटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज

कोतवाली क्षेत्र के गांव कांवी में एक महीने पूर्व हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने एक नामजद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का दावा है कि आरोपी को जल्द पकड़ लिया जाएगा। गांव कांवी निवासी तेजवीर सिंह ने बताया कि 9 अप्रैल को पत्नी के साथ खेत पर काम कर रहा था। गांव का रहने वाला उदयवीर सिंह रंजिश रखता है। उसने आकर लाठी डंडों से हमला कर दिया था। जिसमें पत्नी गुड्डी और चंद्रपाल को घायल कर दिया था। आरोप है कि उसने जातिसूचक शब्दों का उपयोग भी किया था। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि आरोपी उदयवीर सिंह के खिलाफ एससी एसटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।