PAK के पूर्व एयर मार्शल ने खोली शरीफ की पोल, कहा- 4 ब्रह्मोस मिसाइलें आईं, पायलट दौड़े...
एक टीवी इंटरव्यू में पाकिस्तान के पूर्व एयर मार्शल ने कहा कि भारतीय सेना ने चार बैक-टू-बैक ब्रह्मोस मिसाइलें मारीं। हालांकि, यह कन्फर्म नहीं हूं कि ये मिसाइलें सतह से सतह वाली थीं या फिर हवा से सतह पर मार करने वाली।

पाकिस्तान के आतंकियों के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर में भारत को बड़ी सफलता मिली। अब जैसे-जैसे दिन बीत रहे हैं, पाकिस्तानी अधिकारी ही पीएम शहबाज शरीफ के झूठे दावों की पोल खोल रहे हैं। शरीफ लगातार पाकिस्तान को बढ़त मिलने के दावे कर रहे हैं, जबकि असलियत पूरी दुनिया को पता है कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाक को ऐसा तगड़ा नुकसान पहुंचाया है, जिससे वह शायद ही कभी उबर सके। पाकिस्तान के पूर्व एयर मार्शल रिटार्यड मसूद अख्तर ने ऑन कैमरा यह कबूल किया है कि भारत की एयर स्ट्राइक में पाकिस्तान के एयरबोर्न वॉर्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम (AWACS) एयरक्राफ्ट को काफी नुकसान पहुंचा है। एक टीवी इंटरव्यू में अख्तर ने कहा, ‘’10 मई की सुबह को एयरबेस पर हमला हुआ। उस बेस के ऊपर चार ब्रह्मोस मिसाइलें आईं। पायलट पहले दौड़ें कि अपने जहाजों को सुरक्षित करें।'' पूर्व एयर मार्शल ने कहा कि हालांकि, वह इस पर कन्फर्म नहीं हैं कि ये मिसाइलें सतह से सतह वाली थीं या फिर हवा से सतह पर मार करने वाली, लेकिन ब्रह्मोस मिसाइलें थीं।
उन्होंने कहा, ''पहला आया और दूसरा आया, फिर तीसरा और फिर चौथा आया जोकि भोलारी में खड़े हैंगर पर हिट किया, यहां हमारा AWACS एयरक्राफ्ट खड़ा हुआ था। वह इस हमले में डैमेज हो गया।'' मसूद का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे पाकिस्तान के झूठे दावों की पोल खुल गई है। AWACS लंबी दूरी पर विमान, जहाज, वाहन, मिसाइल और अन्य आने वाले प्रोजेक्टाइल का पता लगाने में सक्षम है। यह आसमान पर और जमीन पर मौजूद ऑपरेटरों को खतरे की पहचान करने, उसका आकलन करने और फिर उसपर जवाबी कार्रवाई करने में भी मदद करता है।
भारत ने पाकिस्तान के कई एयरबेस को किया तबाह
पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारत ने 6-7 मई की रात में पाकिस्तान और पीओके में मौजूद आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था। इसमें कई दशकों से चल रहे जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी कैंप भी शामिल थे। इस कार्रवाई में 100 से ज्यादा आतंकवादी ढेर हो गए थे। इसके बाद पाकिस्तान ने भारत के सैन्य ठिकानों समेत अन्य को निशाना बनाने के लिए ड्रोन से हमले किए थे, जिसके जवाब में भारत ने पाकिस्तानी एयरबेस और उनके रडार स्टेशनों को निशाना बनाया।
कई एयरबेस को भारत ने बनाया निशाना
एयर मार्शल ए.के. भारती ने कहा ने भारत की कार्रवाई की पुष्टि करते हुए कहा था, ''तीन घंटे के भीतर पाकिस्तान के 11 ठिकानों पर हमला किया गया, जिनमें नूर खान, रफीकी, मुरीद, सुक्कुर, सियालकोट, पसरूर, चुनियन, सरगोधा, स्कारू, भोलारी और जैकोबाबाद शामिल हैं। यह समय दुश्मन को कुछ संदेश देने का था... जहां चोट लगे, वहीं वार करो। हालांकि भारत की जवाबी कार्रवाई सटीक और नपी-तुली थी। हमारे पास एयरबेस में मौजूद हर सिस्टम को निशाना बनाने की क्षमता है, लेकिन हमने तनाव बढ़ने से बचने के लिए संयम दिखाया।''
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।