Uttar Pradesh Board Secretary Demands Reports on Teacher Absences During Evaluation Duty बोर्ड ने तलब की मूल्यांकन से गायब शिक्षकों की लिस्ट, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsUttar Pradesh Board Secretary Demands Reports on Teacher Absences During Evaluation Duty

बोर्ड ने तलब की मूल्यांकन से गायब शिक्षकों की लिस्ट

Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर में यूपी बोर्ड मूल्यांकन ड्यूटी में शिक्षकों की भारी अनुपस्थिति सामने आई है। कुल 1673 शिक्षकों में से 580 अनुपस्थित पाए गए। यूपी बोर्ड ने सभी जिलों से अनुपस्थित शिक्षकों की जानकारी मांगी है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSat, 17 May 2025 02:55 AM
share Share
Follow Us on
बोर्ड ने तलब की मूल्यांकन से गायब शिक्षकों की लिस्ट

लखीमपुर। यूपी बोर्ड मूल्यांकन ड्यूटी में शिक्षकों की भारी अनुपस्थिति सामने आने के बाद यूपी बोर्ड के सचिव ने पूरे प्रदेश से जिलावार रिपोर्ट तलब की है। सचिव ने सभी जिलों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि ड्यूटी से अनुपस्थित शिक्षकों की पूरी जानकारी प्रमाण सहित प्रस्तुत की जाए। वही खीरी से मूल्यांकन कार्य में अनुपस्थित शिक्षकों के मिले आंकड़े भी चौंकाने वाले हैं, जहां कुल 1673 शिक्षकों की ड्यूटी लगी थी, लेकिन 580 शिक्षक मूल्यांकन कार्य से नदारद पाए गए। अब जिला स्तर पर भी जवाबदेही तय करने की तैयारी शुरू हो चुकी है। यूपी बोर्ड परीक्षा मूल्यांकन के लिए तीन मूल्यांकन केंद्र राजकीय इंटर कॉलेज, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज और गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज बनाए गए थे।

इन केंद्रों पर कुल 1673 शिक्षकों को मूल्यांकन कार्य के लिए तैनात किया गया था। राजकीय इंटर कॉलेज में 610 में से 207, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में 493 में से 176, और गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज में 570 में से 197 शिक्षक ड्यूटी से गैरहाज़िर रहे। इस प्रकार कुल 580 शिक्षकों की अनुपस्थिति दर्ज की गई, जो कि पूरे मूल्यांकन कार्य पर बड़ा प्रश्नचिन्ह खड़ा करती है। यूपी बोर्ड ने अब सभी जिलों से मूल्यांकन कार्य में अनुपस्थित रहे शिक्षकों का विवरण मांगा है। इसी क्रम में खीरी से भी मूल्यांकन कार्य में अनुपस्थित रहे शिक्षकों की सूची मांगी गई है जिसमें उनका नाम, केंद्र, विषय, विद्यालय और अनुपस्थिति का कारण प्रमाण सहित देना अनिवार्य किया गया है। कहा जा रहा है कि बोर्ड इस बार मूल्यांकन में अनुपस्थित रहे शिक्षकों के अनुपस्थिति का स्पष्ट कारण न मिलने पर लापरवाह शिक्षकों पर विभागीय अनुशासनात्मक कार्रवाई की तैयारी में है। वही संबंधित केंद्रों के प्रभारियों से भी जवाबदेही तय की जाएगी। जिलास्तर पर शिक्षा विभाग भी अब ड्यूटी से गायब शिक्षकों की जांच प्रक्रिया में जुट गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक महेंद्र प्रताप सिंह में बताया कि मूल्यांकन कार्य में अनुपस्थित रहे शिक्षकों की कारण सहित डिटेल बोर्ड की तरफ से मांगी गई है। सभी शिक्षकों की अनुपस्थित रहने के कारण सहित रिपोर्ट तैयार कर बोर्ड को भेजी जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।