Dengue Awareness Rally at Haveli Khargpur Community Health Center डेंगू दिवस पर निकाली गई रैली , बचाव के दिए संदेश, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsDengue Awareness Rally at Haveli Khargpur Community Health Center

डेंगू दिवस पर निकाली गई रैली , बचाव के दिए संदेश

र रवाना किया। उन्होंने बताया कि डेंगू एडीस मच्छर के काटने से फैलता है। इसके लक्षणों में तेज बुखार, बदन दर्द, सिरदर्द, जोड़ों में दर्द और त्वचा

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरSat, 17 May 2025 02:56 AM
share Share
Follow Us on
डेंगू दिवस पर निकाली गई रैली , बचाव के दिए संदेश

हवेली खड़गपुर, निज संवाददाता। राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर शुक्रवार को हवेली खड़गपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से एएनएम प्रशिक्षण विद्यालय की छात्राओं और कर्मियों ने जागरूकता रैली निकाली। रैली की शुरुआत सुबह प्रभात फेरी के रूप में हुई। इसमें डेंगू से बचाव के उपाय और इसके लक्षणों की जानकारी दी गई। छात्राओं ने लोगों के बीच हैंडबिल भी बांटे। रैली को एएनएम स्कूल की प्राचार्या रानी कुमारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने बताया कि डेंगू एडीस मच्छर के काटने से फैलता है। इसके लक्षणों में तेज बुखार, बदन दर्द, सिरदर्द, जोड़ों में दर्द और त्वचा पर लाल चकत्ते शामिल हैं।

रानी कुमारी ने कहा कि जिन्हें पहले डेंगू हो चुका है, उन्हें दोबारा संक्रमण की स्थिति में ज्यादा सतर्क रहना चाहिए। सभी सरकारी अस्पतालों में डेंगू की जांच और इलाज की सुविधा उपलब्ध है। स्वास्थ्य केंद्र पर आने वाले मरीजों को भी डेंगू से जुड़ी जानकारी वाले पर्चे दिए गए। आयोजन का उद्देश्य लोगों को समय रहते लक्षण पहचानने और सतर्क रहने के लिए प्रेरित करना रहा। इस पहल ने स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के साथ सामुदायिक सहयोग का संदेश भी दिया। इस मौके पर एएनएम प्रशिक्षण विद्यालय की छात्राओं और अस्पताल के कर्मी मौजूद रहे। वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हवेली खड़गपुर परिसर में एएनएम प्रशिक्षण विद्यालय की छात्राओं ने नाटक के माध्यम से भी डेंगू से बचाव की जानकारी दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।