Sand Mafia Attack Police in Garhwa District Chhattisgarh पुलिस बल से धक्का मुक्की कर ट्रैक्टर छुड़ाकर ले गया बालू माफिया, चालक गिरफ्तार, Garhwa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsSand Mafia Attack Police in Garhwa District Chhattisgarh

पुलिस बल से धक्का मुक्की कर ट्रैक्टर छुड़ाकर ले गया बालू माफिया, चालक गिरफ्तार

गढ़वा जिले में बालू माफिया सक्रिय हैं। हाल ही में एक ट्रैक्टर चालक को पुलिस द्वारा पकड़े जाने के दौरान बालू माफियाओं ने छत्तीसगढ़ के आरक्षी को रौंदकर मार डाला। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाSat, 17 May 2025 02:56 AM
share Share
Follow Us on
पुलिस बल से धक्का मुक्की कर ट्रैक्टर छुड़ाकर ले गया बालू माफिया, चालक गिरफ्तार

गढ़वा, प्रतिनिधि। जिलांतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में बालू माफिया सक्रिय हैं। हाल ही में जिले के बालू माफियाओं ने कनहर नदी से बालू ले जा रहे ट्रैक्टर को रोकने के दौरान छत्तीसगढ़ के आरक्षी को रौंदकर मार डालने का मामला प्रकाश में आया था। ताजा मामला सदर थानांतर्गत हूर मोड़ के समीप का है। बालू माफिया ने पुलिस बल के साथ भी धक्का मुक्की करते हुए अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को छुड़ा कर ले भागे। पुलिस ने ट्रैक्टर के चालक गढ़वा थानांतर्गत तिवारी मरहटिया गांव निवासी राजन कुमार भुइयां को दबोचने में सफल रही। उसे शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

मामले में पीसीआर में तैनात सहायक अवर निरीक्षक अरूण कुमार यादव ने राजन कुमार भुइयां, ट्रैक्टर मालिक पप्पू चौबे, मालिक के भतीजा सिठू चौबे और उसके अन्य दो साथी के अलावा अन्य लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि दानरो नदी से अवैध बालू ढुलाई की सूचना पर पीसीआर वैन के साथ ड्यूटी में तैनात पुलिस अधिकारी व जवान हूर मोड़ पर थे। उसी दौरान बालू लदा बिना नंबर प्लेट का ट्रैक्टर उस ओर से तेजी से गुजरा। पुलिस ने उसे पीछा कर ट्रैक्टर चालक राजन कुमार उरांव सहित गाड़ी को पकड़ लिया। चालक ने पूछताछ के क्रम में पुलिस को बताया कि हूर गांव के पप्पू चौबे का ट्रैक्टर है। वह दानरो नदी से बालू उठाव कर झूरा गांव लेकर जा रहा है। बताया गया कि जब पुलिस ट्रैक्टर व चालक को लेकर थाना आने लगी तब ट्रैक्टर मालिक के भतीजा सिठू चौबे और उसके दो अन्य साथियों ने वहां आकर ट्रैक्टर लेकर जा रहे पीसीआर के चालक सत्येंद्र कुमार मेहता के साथ धक्का मुक्की करते हुए उसे ट्रैक्टर से धकेलकर नीचे गिरा दिया। उसके बाद बालू को वहीं अनलोड कर ट्रैक्टर लेकर भाग गए। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक राजन को पकड़ लिया और उसे लेकर थाना आने लगी। तब तक वहां अन्य लोग आकर पुलिस से ट्रैक्टर चालक को छुड़ाने का प्रयास करते हुए गाली गलौज की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।