Hindi Newsविदेश न्यूज़Netanyahu visits West Bank camp tells army to step up raids after blasts

इजरायल के ‘आयरन वॉल’ पर चोट! वेस्ट बैंक में धमाके वाली जगह खुद पहुंचे नेतान्याहू; संभाला मोर्चा

  • शुक्रवार को इजरायल में एक के बाद एक कई बसों में हुए बम धमाकों के बाद प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्याहू कड़ा एक्शन लेने के मूड में हैं। नेतन्याहू ने वेस्ट बैंक कैंप का दौरा कर सेना को छापेमारी बढ़ाने को आदेश दिया है।

Jagriti Kumari एएफपीFri, 21 Feb 2025 10:41 PM
share Share
Follow Us on
इजरायल के ‘आयरन वॉल’ पर चोट! वेस्ट बैंक में धमाके वाली जगह खुद पहुंचे नेतान्याहू; संभाला मोर्चा

इजरायल के कब्जे वाले वेस्ट बैंक में शुक्रवार को एक के बाद एक कई बसों में हुए विस्फोट से सनसनी मच गई। खबरों के मुताबिक पुलिस को अलग-अलग जगहों पर कई बसों में विस्फोट होने की सूचना मिली। हालांकि इस हमले में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है लेकिन इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू इस घटनाक्रम पर सख्त एक्शन लेने के मूड में हैं। प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने शुक्रवार को खुद वेस्ट बैंक के तुलकरेम शरणार्थी शिविर की दौरा किया है। पीएम कार्यालय ने बताया है कि इन बम धमाकों के बाद सेना को एक महीने से चल रहे हमले को और तेज करने के आदेश दिए गए हैं।

नेतन्याहू ने तुलकरेम शरणार्थी शिविर पहुंचकर क्षेत्र में और गतिविधि बढ़ाने का आदेश दिया। बता दें कि 19 फरवरी में गाजा में युद्ध विराम लागू होने के के बाद से इजरायल ने वेस्ट बैंक में बड़े पैमाने पर सैन्य अभियान शुरू कर दिया गया है। इजरायल ने इसे "आयरन वॉल" का नाम दिया है। खबरों के मुताबिक इस ऑपरेशन के तहत इजरायली सेना की बटालियन 90 लगी है और दूसरे रेजिमेंट को भी इसमें लगाया गया है। इजरायल के मुताबिक जेनिन में एक बड़ा रिफ्यूजी कैंप है जिसमें कई आतंकियों के छिपे होने की बात कही जा रही है। इजराइल का कहना है कि यहां लंबे समय से आतंकवादी सक्रिय रहे हैं।

नेतन्याहू ने सेना की तारीफ की

अपने दौरे के दौरान नेतन्याहू ने सेना के जवानों की तारीफ करते हुए कहा है कि वह इस क्षेत्र में बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “हम आतंकवादियों के गढ़ों में घुस रहे हैं। हम आतंकियों दावा इस्तेमाल की जाने वाली सभी चीजों को खत्म कर रहे हैं। हम उन्हें खत्म कर रहे हैं।”

ये भी पढ़ें:इजरायल अब भी जंग में है! ऑपरेशन आयरन वॉल में मार गिराए आतंकी; सीजफायर में ऐक्शन
ये भी पढ़ें:पसलियां तोड़ी, गुप्तांग में छेद... गाजावासियों पर IDF की हैवानियत आ रही सामने
ये भी पढ़ें:अब गाजा में नया ऐक्शन? ट्रंप को आंख दिखाने वाला है यह मुस्लिम देश, क्या प्लान
ये भी पढ़ें:ट्रंप के सुर में सुर मिला रहे नेतन्याहू! गाजा में क्या करने वाले हैं इजरायल-US

वेस्ट बैंक में बढ़ी हिंसा

इससे पहले मध्य इजरायल के पुलिस कमांडर ने बताया कि हमले की जांच जारी है। पुलिस के मुताबिक कई बसों से विस्फोटक बरामद किए गए थे। गौरतलब है कि अक्टूबर 2023 में गाजा में युद्ध शुरू होने के बाद से वेस्ट बैंक में हिंसा बढ़ गई है। फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार गाजा में युद्ध शुरू होने के बाद से वेस्ट बैंक में कम से कम 898 फ़िलिस्तीनियों की मौत हो गई है। वहीं इजरायल के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक इस दौरान कम से कम 32 इजरायली भी मारे गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें