Hindi Newsविदेश न्यूज़Is Benjamin Netanyahu echoing Donald Trumps tune What are Israel and America going to do with Gaza

डोनाल्ड ट्रंप के सुर में सुर मिला रहे बेंजामिन नेतन्याहू! गाजा के साथ क्या करने वाले हैं इजरायल और अमेरिका

  • अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने रविवार को गाजा पट्टी में इजरायल के युद्ध उद्देश्यों का पूर्ण समर्थन करते हुए कहा कि हमास को 'खत्म किया जाना चाहिए' क्योंकि इसने अस्थिर युद्धविराम के भविष्य पर संदेह खड़ा कर दिया है।

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तानMon, 17 Feb 2025 05:24 AM
share Share
Follow Us on
डोनाल्ड ट्रंप के सुर में सुर मिला रहे बेंजामिन नेतन्याहू! गाजा के साथ क्या करने वाले हैं इजरायल और अमेरिका

गाजा से फिलिस्तीनियों को कहीं और ट्रांसफर किए जाने के मामले में अब इजरायल भी अमेरिका के सुर में सुर मिलाता नजर आ रहा है। हाल ही में प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ऐसे संकेत दिए हैं। साथ ही क्षेत्र के 'अच्छे भविष्य' के लिए एकमात्र अच्छी योजना करार दिया है। वहीं, अमेरिका का यह भी कहना है कि हमास को शांति का खातिर खत्म किया जाना जरूरी है।

अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने रविवार को गाजा पट्टी में इजरायल के युद्ध उद्देश्यों का पूर्ण समर्थन करते हुए कहा कि हमास को 'खत्म किया जाना चाहिए' क्योंकि इसने अस्थिर युद्धविराम के भविष्य पर संदेह खड़ा कर दिया है।

रुबियो ने क्षेत्रीय दौरे की शुरुआत में यरूशलम में इजरायली पीएम नेतन्याहू से मुलाकात की, जहां उन्हें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के गाजा पट्टी से फलस्तीनी आबादी को स्थानांतरित करने और अमेरिकी स्वामित्व के तहत इसे पुनर्विकसित करने के प्रस्ताव पर अरब नेताओं से प्रतिरोध का सामना करना पड़ सकता है।

नेतन्याहू ने इस प्रस्ताव का स्वागत किया और कहा कि गाजा के भविष्य के लिए उनके व ट्रंप के पास एक ‘साझा रणनीति’ है। नेतन्याहू ने ट्रंप की बात दोहराते हुए कहा कि अगर हमास सात अक्टूबर 2023 को किये हमले में अपहृत दर्जनों बंधकों को रिहा नहीं करता है, तो ‘नरक के द्वार खुल जाएंगे’। इजरायल के प्रधानमंत्री की यह टिप्पणी युद्धविराम के पहले चरण के समाप्त होने से ठीक दो सप्ताह पहले आई है।

दूसरे चरण पर हालांकि अब तक बातचीत नहीं हुई है, जिसमें हमास को अधिक फलस्तीनी कैदियों के बदले में दर्जनों शेष बंधकों को रिहा करना है। रुबियो ने कहा कि हमास ‘सैन्य या सरकारी बल के रूप में मौजूद नहीं रह सकता’। रुबियो ने कहा, 'जब तक यह (हमास) शासन-प्रशासन के रूप में एक ताकत बनकर खड़ा है तब तक शांति असंभव है। इसे मिटा दिया जाना चाहिए।'

ये भी पढ़ें:लोहा पिघला देने वाले खतरनाक बम, डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायल को भेज दिया मौत का सामान
ये भी पढ़ें:498 दिनों में इजरायली नागरिकों के साथ क्या हुआ? हमास ने नहीं किया टॉर्चर

इस तरह की भाषा हमास के साथ बातचीत जारी रखने के प्रयासों को जटिल बना सकती है, जो युद्ध में भारी नुकसान उठाने के बावजूद कायम है और गाजा पर इसका नियंत्रण बरकरार है। इस बीच इजरायली सेना ने बताया कि उसने रविवार तड़के दक्षिणी गाजा में उसकी सेना के पास आने वाले लोगों पर हवाई हमला किया।

हमास द्वारा संचालित आंतरिक मंत्रालय ने बताया कि हमला उस समय हुआ जब पुलिसकर्मी मिस्र की सीमा पर राफा के पास सहायता ट्रकों के प्रवेश को सुरक्षित कर रहे थे। मंत्रालय के मुताबिक, हमले में तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें