Hindi Newsविदेश न्यूज़israel soldiers physically abuse with Palestinian detainee army men will be punish

पसलियां तोड़ी, गुप्तांग में छेद और... गाजावासियों पर इजरायली सेना की हैवानियत आ रही सामने

  • गाजा में इजरायली सेना के जुल्म अब सामने आ रहे हैं। सेना ने बुधवार को बताया कि वह अपने पांच सैनिकों पर एक फिलिस्तीनी बंदी के साथ किए घोर अत्याचार के खिलाफ मुकदमा चला रहा है।

Gaurav Kala एएफपीWed, 19 Feb 2025 05:23 PM
share Share
Follow Us on
पसलियां तोड़ी, गुप्तांग में छेद और... गाजावासियों पर इजरायली सेना की हैवानियत आ रही सामने

इजरायल और हमास के बीच भीषण कत्लेआम के बाद युद्धविराम चल रहा है। सीजफायर में इजरायल और हमास के बीच कैदियों और बंधकों की अदला-बदली चल रही है। अगली अदला-बदली शनिवार को हमास द्वारा 6 इजरायली बंधकों को रिहा करके आगे बढ़ाई जाएगी। इससे पहले हमास गुरुवार को चार डेड बॉडी भी इजरायल को सौंपेगा। इस बीच गाजा में इजरायली सेना के जुल्म अब सामने आ रहे हैं। सेना ने बुधवार को बताया कि वह अपने पांच सैनिकों पर एक फिलिस्तीनी बंदी के साथ किए घोर अत्याचार के खिलाफ मुकदमा चला रहा है। कैद के दौरान फिलिस्तीनी की पसलियां तोड़ दी गई और गुप्तांग में छेद कर दिए गए।

सेना द्वारा जारी एक बयान में कहा गया, "आज सैन्य अभियोजन पक्ष ने पांच रिजर्व सैनिकों के खिलाफ गंभीर चोट पहुंचाने और घोर अत्याचार करने के आरोप में आरोपपत्र दायर किया है। यह मामला स्डे टेइमान हिरासत केंद्र में एक सुरक्षा बंदी के साथ हुई घटना से जुड़ा हुआ है।"

क्रूरता की सारी हदें पार

बयान के अनुसार, "आरोपियों ने बंदी के साथ गंभीर हिंसा की, जिसमें उसे एक नुकीली वस्तु से घायल किया गया, उस वस्तु से उसके गुप्तांग के पास छेद किया गया।" हिंसा के कारण फिलिस्तीनी बंदी को गंभीर शारीरिक चोटें आईं, जिनमें फटी हुई पसलियां, फेफड़े में छेद और गुप्तांग में घाव शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:नेतन्याहू की धमकी का असर, बंधकों की रिहाई पर हमास ने कहा-पहले 4 डेड बॉडी और फिर…

सेना ने बताया कि यह घटना 5 जुलाई 2024 को हुई, जब बंदी की तलाशी लेने का आदेश दिया गया था। इस दौरान उसे आँखों पर पट्टी बांधकर, हाथ और पैर जकड़कर रखा गया था। गाजा सीमा के पास स्थित यह हिरासत केंद्र, अक्टूबर 7 2023 को हमास द्वारा किए गए हमले के बाद, इजरायली युद्ध के दौरान गाजा से पकड़े गए बंदियों को रखने के लिए स्थापित किया गया था।

इस महीने की शुरुआत में, इजरायली सैन्य अदालत ने एक सैनिक को फिलिस्तीनियों के साथ गंभीर दुर्व्यवहार करने के आरोप में सात महीने की सजा सुनाई थी। यह घटना भी इसी हिरासत केंद्र में हुई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें