Myanmar Earthquake Buildings collapse in Mandalay, state of emergency in multiple regions passengers sit on ground ऐसे कांपी धरती कि रनवे पर ही बैठ गए लोग, म्यांमार में भूकंप के झटकों के बाद कैसा था नजारा, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़Myanmar Earthquake Buildings collapse in Mandalay, state of emergency in multiple regions passengers sit on ground

ऐसे कांपी धरती कि रनवे पर ही बैठ गए लोग, म्यांमार में भूकंप के झटकों के बाद कैसा था नजारा

Myanmar Earthquake: वायरल हो रहे कई वीडियो फुटेज में भूकंप की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है। जब भूकंप के झटके महसूस हुए तो म्यांमार के मंडाले इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्रियों को रनवे पर ही बैठते हुए देखा गया।

Pramod Praveen लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 28 March 2025 05:06 PM
share Share
Follow Us on
ऐसे कांपी धरती कि रनवे पर ही बैठ गए लोग, म्यांमार में भूकंप के झटकों के बाद कैसा था नजारा

Myanmar Earthquake: पड़ोसी देश म्यांमार और उससे सटे थाईलैंड में आज (शुक्रवार, 28 मार्च) की दोपहर करीब 12 बजे 7.2 तीव्रता का भयानक भूंकप महसूस किया गया। इसके थोड़ी ही देर बाद 7.7 तीव्रता का भूंकप आया। इससे म्यांमार और थाईलैंड में बड़े पैमाने पर जानमाल की क्षति होने की आशंका है। अभी तक इस जलजले में 20 लोगों के मारे जाने की सूचना है, जबकि 100 के करीब लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। हालात की भयावहता को देखते हुए म्यामांर में आपातकाल की घोषणा कर दी गई है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कई वीडियो फुटेज में भूकंप की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है। जब भूकंप के झटके महसूस हुए तो म्यांमार के मंडाले इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्रियों को रनवे पर ही बैठते हुए देखा गया। सभी के चेहरे पर डर और अनहोनी की आशंका घर कर रही थी। इस घटना का भी एक वीडियो वायरल हो रहा है।

मंडाले की मस्जिद में 10 की मौत

मंडाले की ही एक मस्जिद में 10 लोगों की मौत की खबर है। भूकंप का केंद्र मंडाले से 10 किलोमीटर की दूरी पर था। म्यांमार की राष्ट्रीय एयरलाइंस ने अपनी कुछ उड़ानें भूकंप के बाद रद्द कर दी हैं। पड़ोसी देश थाईलैंड की राजधानी बैंकाक में भी भूकंप का प्रकोप भयानक देखा गया। वहां निर्माणाधीन एक बहुमंजिला इमारत देखते ही देखते ढह गई। थाईलैंड पुलिस ने बताया कि अबतक भूकंप की वजह से संभावित हताहतों की संख्या की जानकारी प्राप्त नहीं हुई है।

सोशल मीडिया पर प्रसारित एक वीडियो में एक बहुमंजिला इमारत, जिसके ऊपर एक क्रेन थी, धूल के गुबार के साथ ढहती नजर आ रही है, जबकि वहां मौजूद लोग चीखते-चिल्लाते हुए भाग रहे हैं। पुलिस ने एसोसिएटेड प्रेस (AP) को बताया कि वे बैंकाक के लोकप्रिय चतुचक मार्केट के निकट घटनास्थल पर पहुंचे थे तथा उन्हें तत्काल इस बात की जानकारी नहीं थी कि इमारत ढहने के समय वहां कितने श्रमिक मौजूद थे। प्रशासन ने बैंकाक में लोगों से इमारतों से बाहर आने की अपील की और चेतावनी दी कि वे और अधिक भूकंप के झटके आने की आशंका के मद्देनजर बाहर ही रहें।

‘स्वीमिंग पूल’ का पानी बाहर छलका

बैंकाक में दोपहर करीब 1:30 बजे भूकंप आने पर इमारतों में चेतावनी अलार्म बजने लगे और घबराए हुए निवासियों को ऊंची इमारतों और होटलों की सीढ़ियों से नीचे उतारा गया। वृहत बैंकाक क्षेत्र में 1.7 करोड़ से अधिक लोग रहते हैं, जिनमें से अधिकांश ऊंची इमारतों में रहते हैं। बैंकॉक में ऊंची इमारतों की छतों पर बने ‘स्वीमिंग पूल’ का पानी भूकंप के कारण बाहर आ गया तथा कई इमारतों से मलबा गिरने लगा।

बैंकाक के मॉल में कैमरा उपकरण खरीदने आये स्कॉटलैंड के पर्यटक फ्रेजर मॉर्टन ने बताया, ‘‘अचानक पूरी इमारत हिलने लगी जिससे वहां चीख-पुकार मच गई ।’’ उन्होंने बताया, ‘‘मैंने पहले तो शांति से चलना शुरू किया, लेकिन फिर इमारत में हलचल शुरू हो गई, हां, बहुत चीख-पुकार मच गई, बहुत घबराहट होने लगी, लोग एस्केलेटर से गलत दिशा में भागने लगे, मॉल के अंदर बहुत तेज अवाजें आने लगी और चीजें टूटने लगीं।’’

बिल्डिंग गिरने से धूल का गुब्बार

बैंकाक शहर के अन्य हजारों लोगों की तरह, मॉर्टन ने भी चारों ओर की ऊंची इमारतों से दूर, बेंजासिरी पार्क में शरण ली। उन्होंने कहा, ‘‘मैं बाहर आया और फिर इमारत की ओर देखा जो हिल रही थी और फिर धूल व मलबा का गुब्बार उठा, यह बहुत तेजी से हुआ।’’ शुरुआती खबरों के अनुसार, अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण और जर्मनी के जीएफजेड भूविज्ञान केंद्र ने बताया कि दोपहर को यह भूकंप 10 किलोमीटर (6.2 मील) की गहराई पर आया, जिसका केंद्र पड़ोसी देश म्यांमार में था।

ये भी पढ़ें:अस्पताल ढहा, यूनिवर्सिटी में आग और इमारतें जमींदोज; म्यामांर की खौफनाक तस्वीरें
ये भी पढ़ें:भूकंप से म्यांमार और थाईलैंड में भारी तबाही, लागू हुई इमरजेंसी; अब तक 20 की मौत
ये भी पढ़ें:थाईलैंड में भूकंप से निर्माणाधीन ऊंची बिल्डिंग ढही, 46 मजदूर दबे; आपातकाल घोषित
ये भी पढ़ें:भूकंप से म्यांमार-थाइलैंड में तबाही, कई के मरने की आशंका; मदद को तैयार भारत

फेसबुक सोशल मीडिया पर जारी वीडियो और तस्वीरों के अनुसार म्यांमा के दूसरे सबसे बड़े शहर और भूकंप के केंद्र के करीब स्थित मांडले में पूर्व शाही महल और इमारतों का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि, यह शहर भूकंप संभावित क्षेत्र में है, यहां सामान्यतः आबादी कम है, तथा अधिकांश घर कम ऊंचाई वाले हैं। मांडले के दक्षिण-पश्चिम में सागइंग क्षेत्र में 90 वर्ष पुराना एक पुल ढह गया तथा मांडले और म्यांमा के सबसे बड़े शहर यंगून को जोड़ने वाले राजमार्ग के कुछ हिस्से भी क्षतिग्रस्त हो गए।

भूकंप की वजह से यंगून के निवासी अपने घरों से बाहर निकल आए। किसी के घायल होने या मौत की तत्काल कोई सूचना नहीं है। म्यांमार की राजधानी नेपीता में भूकंप से धार्मिक स्थलों को नुकसान पहुंचा, उनके कुछ हिस्से ढह गए तथा कुछ घर भी क्षतिग्रस्त हुए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।