Hindi Newsविदेश न्यूज़Kim Jong made a mistake by sending troops to Russia Many died and taken prisoner in Ukraine war

रूस के लिए सैनिक भेज किम जोंग ने कर दी गलती! यूक्रेन युद्ध में कई मरे, बंदी भी बने

  • Russia ukraine war: रूस-यूक्रेन युद्ध में उत्तर कोरियाई सैनिकों को लेकर बुरी खबर सामने आई है। दक्षिण कोरियाई जासूस एजेंसी ने दावा किया है कि यूक्रेनी सैनिकों ने उत्तर कोरिया के सैनिक को बंदी बना लिया है, इससे पहले जेलेंस्की ने भी दावा किया था कि इस युद्ध में हजारों उत्तर कोरियाई सैनिक मारे गए हैं।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानFri, 27 Dec 2024 06:13 PM
share Share
Follow Us on

रूस-यूक्रेन युद्ध में रूस की तरफ से लड़ रहे उत्तर कोरियाई सैनिकों के लिए यह युद्ध भारी पड़ रहा है। दक्षिण कोरिया की जासूस एजेंसी ने दावा किया है कि इस युद्ध में उत्तर कोरियाई सैनिकों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। तानाशाह के सैकड़ो सैनिक मारे जा चुके हैं, जबकि कई घायल सैनिकों को यूक्रेनी सेना ने बंदी बना लिया है।

योनहाप की रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर कोरियाई सैनिकों ने युद्ध में अपना प्रभाव छोड़ा है लेकिन उसके बाद यूक्रेनी सैनिक उन पर भारी पड़ने लगे। हाल ही में यूक्रेनी सुरक्षाबलों के एक विशेष अभियान में सैनिकों ने घायल उत्तर कोरियाई सैनिक को बंदी बना लिया। तानाशाह के सैनिक का बंदी बनना यह अपने तरह का पहला मामला है।

इससे पहले आज यूक्रेन की एक समाचार एजेंसी ने बताया कि कई उत्तर कोरियाई सैनिकों को मौत के घाट उतार दिया गया है, जबकि घायल सैनिक को बंदी बना लिया गया है। हालांकि यूक्रेनी सेना की तरफ से यह जानकारी नहीं दी गई कि यह घटना कब हुई।

ये भी पढ़ें:रूस और उत्तर कोरिया की बढ़ती दोस्ती से चीन बैचेन, सता रहा डर; US अधिकारी का दावा
ये भी पढ़ें:किम जोंग की सेना के खौफ में जेलेंस्की? बोले- कुर्स्क में भारी संख्या में मौजूद
ये भी पढ़ें:उत्तर कोरिया इस्तेमाल कर रहा अजीब हथियार, पड़ोसी देश के नागरिकों की नींद हराम

उत्तर कोरियाई सैनिकों की रूस- यूक्रेन संघर्ष में सीधे शामिल होने की खबर तब आई थी जब दावा किया गया था कि तानाशाह किम के सैनिकों ने एक गांव पर कब्जा करने के लिए दो घंटों में 300 से ज्यादा यूक्रेनी सैनिकों को मार दिया। उन्होंने किसी भी सैनिक को बंदी नहीं बनाया। लेकिन अब सामने आई रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तर कोरियाई सैनिकों को भी इस लड़ाई में भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।

यूक्रेनी सैनिकों और उत्तर कोरियाई सैनिकों के बीच में हुई सीधी लड़ाई में उत्तर कोरियाई सैनिकों को पीछे हटना पड़ा इस दौरान उनके घायल हुए सैनिकों को यूक्रेन ने बंदी बना लिया। हालांकि इस घटना पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के उत्तर कोरिया की यात्रा करने के बाद तानाशाह किम जोंग उन ने अपने सैनिक यूक्रेन युद्ध में भेजने का फैसला किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक यूक्रेन में करीब 11 हजार उत्तर कोरियाई सैनिक रूसी सेना की मदद कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले इन सैनिकों को लेकर जेलेंस्की ने दावा किया था कि उत्तर कोरिया को हजारों सैनिकों का नुकसान हो चुका है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें