उत्तर कोरियाई सैनिकों के खौफ में जेलेंस्की? बोले-कुर्स्क क्षेत्र में काफी संख्या में मौजूद
- Russia Ukraine War Updates: रूस-यूक्रेन युद्ध में उत्तर कोरियाई सैनिकों ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। जेलेंस्की ने कहा कि तानाशाह किम के सैनिक कुर्स्क क्षेत्र में काफी संख्या में मौजूद हैं और वह अब सीधी लड़ाई में हिस्सा लेने लगे हैं।
रूस-यूक्रेन युद्ध में उत्तर कोरियाई सैनिकों ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि उत्तर कोरियाई सैनिक कुर्स्क क्षेत्र में भारी संख्या में मौजूद हैं। रूस ने इस क्षेत्र में उनका उपयोग सीधी लड़ाई में करना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों में यह पहली बार हुआ है जब उत्तर कोरियाई सैनिकों ने यूक्रेनी सुरक्षाबलों पर सीधा हमला किया हो।
यूक्रेनी राष्ट्रपति की तरफ से यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब ऐसी रिपोर्ट्स सामने आ रही थी कि उत्तर कोरियाई सैनिकों ने जोरदार तरीके से हमला करके यूक्रेनी सेना के 300 जवानों को मार कर एक गांव पर कब्जा कर लिया। इस पूरे अभियान के दौरान सबसे खौफनाक बात यह रही कि उत्तर कोरियाई सैनिकों ने किसी भी यूक्रेनी सैनिक को बंदी नहीं बनाया।
जेलेंस्की ने शनिवार को कहा कि उत्तर कोरियाई सैनिकों का इस युद्ध में सक्रिय रूप से भाग लेना इस युद्ध को और बढ़ाएगा। मैं वैश्विक समुदाय से अपील करता हूं कि वह इस ओर ध्यान दें। उन्होंने कहा कि हमारे पास महत्वपूर्ण डेटा है और सबूत भी हैं कि रूस ने संघर्ष में उत्तर कोरियाई सैनिकों का उपयोग करना शुरू कर दिया है। अभी उन सैनिकों का उपयोग केवल कुर्स्क क्षेत्र में किया जा रहा है लेकिन आगामी कुछ दिनों में अन्य क्षेत्रों में भी उनका विस्तार देखने को मिल सकता है।
उत्तर कोरियाई सैनिकों को रूस यूक्रेन संघर्ष में मौजूदगी को लेकर रूस की तरफ से अभी कुछ नहीं कहा गया है। क्रेमलिन ने न तो इसकी पुष्टि की है और न ही इससे इनकार किया है।
हाल ही में उत्तर कोरियाई सैनिकों को लेकर रिपोर्ट्स सामने आई थीं कि रूस-यूक्रेन युद्ध में उत्तर कोरियाई सैनिकों ने भाग लेना शुरू कर दिया ह। इसके मुताबिक यूक्रेनी सैनिकों के कब्जे वाले एक गांव पर किम जोंग के सिपाहियों ने तूफान की तरह धावा बोला और केवल 2 घंटे के अंदर गांव पर कब्जा कर लिया। इस अभियान के दौरान उन्होंने करीब 300 यूक्रेनी सैनिकों को मार डाला। एक रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर कोरियाई सिपाहियों ने इस पूरे अभियान के दौरान किसी भी यूक्रेनी सैनिक को बंदी नहीं बनाया।
यूक्रेन के जनरल स्टाफ ने उत्तर कोरियाई सैनिकों के साथ अपनी झड़पों की पुष्टि की। यूक्रेन की सुरक्षा परिषद के अधिकारी एंड्री कोवलेंको ने बताया कि इस पूरे अभियान के दौरान उत्तर कोरियाई पक्ष को भी नुकसान हुआ है लेकिन अभी हम किसी तरह की कोई संख्या नहीं बता सकते।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।